बिजली घर बंद होने से किसानों की फैसले हो सकती है चौपट
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: सौफतपुर बिजली घर के कई फीटर बीते कई माह से खराब पड़े है, जिस कारण बिजली कर्मी नांगल क्षेत्र में जुगाड से बिजली सप्लाई कर रहे है, अधिकारियों की लापरवाही के चलते नांगल का समूचा क्षेत्र कभी भी अंधेरे में डूब सकता है, इसके साथ ही किसानों की फैसले चौपट होने का अंदेशा बना है।