नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक नाम नरगिस दत्त का भी आता हैं। भले ही अभिनेत्री इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी लोग नरगिस के दीवाने है। नरगिस दत्त ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में ही नहीं राजनीति के क्षेत्र में भी अलग पहचान बनाई हैं। आज नरगिस दत्त की पुण्यतिथि है। तो आइये जानते है अभिनेत्री नरगिस दत्त से जुडी कुछ खास बातों के बारे में…
बाल कलाकार के रूप में की शुरुआत
नरगिस का जन्म 1 जून, 1929 को फातिमा राशिद के रूप में हुआ था। उन्होंने 1935 में तलाश-ए-हक में एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उस समय उन्हें फिल्म के क्रेडिट में बेबी नरगिस के रूप में नामित किया गया था। जिसके बाद फातिमा का नाम नरगिस ही हो गया। लेकिन उनका अभिनय वास्तविक फिल्मी करियर फिल्म तमन्ना के साथ 1942 के साथ शुरू हुआ।
मदर इंडिया के सह-कलाकार से की शादी
नरगिस ने साल 1958 में अपनी मदर इंडिया के सह-कलाकार और अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी और बाद में अभिनय की दुनिया को पुरी तरह अलविदा कह दिया था। उनके तीन बच्चे प्रिया, नम्रता और संजय दत्त थे।
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली अभिनेत्री
नरगिस दत्त अपने जमाने की ऐसी अभिनेत्री थीं, जो राज्यसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला फिल्म स्टार थीं। फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। साल 1957 में फिल्म मदर इंडिया में उनकी परफार्मेंस ने उन्हें एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। यही नहीं, नरगिस पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली अभिनेत्री थीं।
1981 में दुनिया को कहा अलविदा
नरगिस का जीवन काफी लंबा तो नहीं चला था। साल 1981 में अग्नाशय के कैंसर से मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के एक साल बाद 1982 में, सुनील दत्त ने उनकी याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की थी।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1