जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जटमुझेडा स्थित न्यू वेल्किन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। विद्यालय के उपाध्यक्ष केके आनंद ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। क्रीमी की वजह से कुपोषण, उल्टी दस्त, पेट दर्द, भूख न लगना समेत अनेक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। एल्बेंडाजोल की दवाई खाने से पेट में पल रहे सभी प्रकार के कीटाणु खत्म हो जाते हैं।
विद्यालय के उपाध्यक्ष केके आनंद एवं प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवाई के महत्व को बताते हुए बच्चों को कृमि बीमारी की जानकारी दी एवं इससे बचाव के उपाय बताएं जैसे नंगे पैर ना चलना, हाथ धोकर खाना खाने की सलाह दी। रहन-सहन खान-पान ठीक रखने की सलाह दी एवं अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।
क्रीमी दवा का आवश्यक रूप से सेवन करने की सलाह दी ताकि कृमि से मुक्ति पाई जा सके ।क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इस मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। विद्यालय में लगभग 500 बच्चों को कृमि की दवाई खिलाई गई।