जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को असम खेल और युवा कल्याण विभाग ने हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज गुवाहाटी में एक साइकिल रैली और सुबह की सैर का आयोजन किया है।
इस दौरान असम की खेल मंत्री नंदिता गोरलोसा का कहना है कि गुवाहाटी में, हम शेष भारत के साथ जश्न मना रहे हैं। फिट इंडिया के आधार पर हमने आज सुबह की सैर के साथ-साथ साइकिल भी चलाई।
#WATCH | Assam Sports Minister Nandita Gorlosa says, "…In Guwahati, we are celebrating with the rest of India. We had this morning walk as well as cycling on the basis of Fit India. From 9 am till 1 pm, we are having a program on the theme of 'Indigenous Sports'. I wish that… https://t.co/7jHukTjdyL pic.twitter.com/W0X3cmSHkj
— ANI (@ANI) August 29, 2023
साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक हम ‘स्वदेशी खेल’ की थीम पर कार्यक्रम कराएंगे। मेरी इच्छा है कि कई स्वदेशी खेल जो पहले फोकस में नहीं थे, हम उन्हें सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हमें पता चले कि ये सभी खेल किससे संबंधित थे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1