जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर मिशन शक्ति के तहत आयोजित महिला शक्तिकरण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ईओ नीतू सिंह ने कहा कि परवरिश में बेटे व बेटी में विभेद करके बेटियों को असमानता का शिकार ना होने दें। उक्त विचार उन्होंने रविवार को महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन को लेकर चले विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ के अवसर पर व्यक्त किए।
शारदीय नवरात्र से शुरू ‘महिला शक्ति पंचायत’ में ईओ नीतू सिंह ने कहा कि बच्चों की परवरिश में बेटे व बेटी में विभेद न करें। किसी भी प्रकार से बेटी और बेटे में असमानता न रखें। बेटी को शिक्षा स्वास्थ्य, सुरक्षा सहभागिता एवं पालन पोषण में बेटे के समान महत्व देना सभी का दायित्व है।
प्रत्येक बेटी को पढ़ा लिखाकर समाज को उन्नति शील बनाएं।ईओ नीतू सिंह ने बताया कि यह विशेष अभियान आगामी 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। चेयरमैन अब्दुस समद व सपा नेता रिहानुद्दीन द्वारा उपस्थित महिला सभासदों कर्मचारियों सहित सभी को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य सभासद दयाचन्द, सभासद अकरम, जहीरूदीन, श्रीमति सीमा सभासद आदि अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।