- एक चिकित्सक बन कर देश सेवा करना चाहता है प्रतिभाशाली छात्र
जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश के लिए आयोजित नीट परीक्षा में शिक्षक खालिद हुसैन अंसारी के पुत्र मोहम्मद कैफ ने 720 में से 618 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक में 12252 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में 4670वी रैंक प्राप्त कर शेरकोट कस्बे का नाम रोशन किया है।
शेरकोट के मोहल्ला खुराडा निवासी मोहम्मद कैफ ने हाईस्कूल की परीक्षा 95 प्रतिशत अंको के साथ प्रियंका स्कूल से और इंटरमीडिएट की परीक्षा 87 प्रतिशत अंको के साथ सेंटमेरी स्कूल धामपुर से उत्तीर्ण की। शिक्षक खालिद हुसैन ने बताया उनके पुत्र का शुरू से ही सपना एक चिकित्सक बनकर गरीबों एवं बेसहारों की खिदमात के साथ ही देश सेवा करने का रहा है। इसी को लक्ष्य मानकर उनके बेटे ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके आज इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि बेटे की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।