Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

भ्रामक और कामुक विज्ञापनों का संजाल!

Ravivani 34

 


sonam lavishबरसों पहले अखबार में छपे एक विज्ञापन को देखकर ये जुमला कहा गया था ‘विज्ञापन कंबल की दर्शनीय टांगें, दुकानदार से जाकर हम क्या मांगे!’ आज भी ये बात हर विज्ञापन पर सटीक बैठती है। बाजारवाद के इस दौर में ऐसी कोई वस्तु नहीं है, जिसका विज्ञापन न किया जाता हो। विज्ञापन बनाने वाली कंपनियां इतनी चालाकी से अपने प्रोडक्ट की नुमाइश करती है कि न चाहते हुए भी वो प्रोडक्ट हमारे लिए जरूरी से लगने लगते हैं। यहां तक कि झूठे और भ्रामक विज्ञापनों से भी कोई गुरेज नहीं करती। लेकिन बीते दिनों पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त रवैया अपनाया। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हरकत में आया और विज्ञापन कंपनियों को स्वप्रमाणन-पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अगर कम्पनियों के प्रोडक्ट में किए गए दावे गलत निकलते है तो न केवल हजार्ना चुकाना होगा। बल्कि कार्रवाई के लिए भी तैयार रहने की बात कही गई है। मंत्रालय द्वारा ऐसे पोर्टल भी तैयार किए जा रहे हैं जिसमें विज्ञापनदाता स्वप्रमाणन-पत्र अपलोड़ करेंगे। इतना ही नहीं भ्रामक विज्ञापनों में शामिल चर्चित हस्तियों को भी झूठ में शामिल माना जाएगा। अदालत के सख़्त रुख के बाद देर से ही सही पर सम्बंधित मंत्रालय और व्यवस्थाएं जाग रही है। वरना तो देश में भ्रामक विज्ञापनों की ऐसी होड़ सी मची हुई है कि स्वयं कामदेव भी दंडवत हो जाए।

गोरापन बढ़ाने वाली क्रीम तो बीते 54 सालों से भ्रामक विज्ञापनों के सहारे ही बिकती आई है। इन क्रीमों से गोरापन भले न मिला हो पर कम्पनी को 2400 करोड़ रुपए का सालाना रेवेन्यू जरूर मिल रहा है। ऐसा ही हाल पेय पदार्थों को लेकर है, जिसका मार्किट 7500 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। जबकि सॉफ्ट ड्रिंक का मार्किट 5700 करोड़ होने का अनुमान है। विडंबना देखिए कि जिन पेय पदार्थों को स्वास्थ्य वर्धक बताकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। वही बीमारियों की वजह बन रहे हैं। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली कम्पनियों को तो सिर्फ अपना मुनाफा कमाना है। जबकि आम जनता लुभावने विज्ञापनों के जाल में उलझी है।

वैसे भी एक कहावत है कि अगर एक झूठ को 100 बार बोला जाए तो जनता उसे सच मान ही लेती है। यही वजह है कि सड़क से लेकर दीवार तक ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विज्ञापन न चस्पा हो। सुई से लेकर हवाई जहाज तक हर चीज का विज्ञापन दिखाया जाता है। समाचार चैनलों पर तो खबर से ज्यादा विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। इतना ही नहीं इन विज्ञापनों में इस हद तक अश्लीलता परोसी जाने लगी है कि परिवार के साथ बैठकर टेलीविजन देखना भी दूभर सा हो गया है। न्यूज चैनलों के बीच कॉन्डम का विज्ञापन देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई पोर्न चैनल देख रहे हों। परफ्यूम के विज्ञापन तो ऐसे होते है मानो रेप कल्चर को बढ़ावा दे रहे हों। कुल मिलाकर देखा जाए तो महिलाओं को विज्ञापन के केंद्र में रखकर उनकी नारी देह को अश्लील तरीके से परोसा जा रहा है। विज्ञापनों में महिलाओं को कामुक दिखाने का चलन इस कदर बढ़ गया है जैसे नारी सिर्फ उपभोग की वस्तु हो! कहने को तो हमारे देश में अश्लील प्रदर्शन के विरुद्ध कानूनी प्रावधान है, फिर भी उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों पर तो चाबूक चला दी पर विज्ञापनों के माध्यम से परोसी जा रही अश्लीलता को भी संज्ञान में लिया जाना चाहिए।

ये सच है कि वर्तमान दौर में विज्ञापन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं, बदलते परिवेश में विज्ञापनों का रंग रूप भी बदल गया है। एक दूसरे से बेहतर दिखने दिखाने की चाह में विज्ञापनों में अश्लीलता का एक ऐसा दौर शुरू हो गया। जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। खासकर, इन विज्ञापनों में महिलाओं को कामुक, अर्धनग्न स्वरुप में प्रदर्शित किया जाता है। किसी के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है कि ये विज्ञापन ‘नारी देह’ पर ही केंद्रित क्यों होते है? आखिर एक स्त्री किसी पुरुष के अंडर वियर या परफ्यूम पर सम्मोहित कैसे हो सकती है? ऐसी क्या वजह है जो उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिए महिलाओं के अंग प्रदर्शन और झूठ का सहारा लिया जाता है। विज्ञापन कम्पनियां महिलाओं को उपभोग की वस्तु दिखाने से क्यों कोई गुरेज नहीं करती?

ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या जिस स्त्री स्वरूप की हमारी संस्कृति में देवी से तुलना की गई है, वो अब इसी की हकदार बची हैं? प्रेम और सेक्स कभी भी एक समान नहीं हो सकते और प्रेम और सेक्स को कभी समानांतर आंका भी नहीं जा सकता। लेकिन, विज्ञापनों ने उल्टी गंगा बहाना शुरू कर दिया। उनका एक ही मकसद है, स्त्रियों के कामोत्तेजक हाव-भाव और सम्मोहक अंदाज के जरिए पुरुष दर्शकों को आकर्षित करना। लेकिन, हम पैसे बनाने और किसी ब्रांड को चमकाने के लिए एक स्त्री की क्या छवि गढ़ रहें हैं। इस बात को क्यों हम भूल रहें हैं? सवाल उस नायिका का भी है, जो ऐसे विज्ञापनों में काम भी सिर्फ पैसे की खातिर कर लेती हैं। समाज में महिलाओं की स्वच्छ छवि को विज्ञापनों के माध्यम से दिखाना होगा। साथ ही विज्ञापन कम्पनियों को अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता बढ़ाना होगा ताकि झूठे प्रचार की आवश्यकता ही न पड़े। महिलाओं को भी आगे बढ़कर उन विज्ञापन का विरोध करना होगा, जिनमें महिलाओं की छवि को धूमिल किया जा रहा है। खासकर उन एक्ट्रेसेस को भी समझना होगा कि वह एक महिला के रूप में स्वयं को नहीं बल्कि समस्त महिला जाति का प्रतिनिधित्व कर रही है। भ्रामक विज्ञापनों के मायाजाल को तोड़ना होगा ताकि इनके सम्मोहन से आम जनता को बचाया जा सके।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img