Home Uttar Pradesh News Shamli नवीन कुमार बने ऊन बार संघ के नए अध्यक्ष

नवीन कुमार बने ऊन बार संघ के नए अध्यक्ष

0
नवीन कुमार बने ऊन बार संघ के नए अध्यक्ष
  • सत्यवीर सिंह को तीन मतों से किया पराजित

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: ऊन तहसील में बार संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार ने सत्यवीर सिंह को तीन मतों से पराजित किया। मंगलवार को बार संघ के चुनाव एल्डर कमेटी की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें 19 मतदाताओं ने भाग लिया। चुनाव में नवीन कुमार को 11 तथा सत्यवीर सिंह को 8 मत मिले जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार ने 3 वोटों से जीत दर्ज की सचिव पद के लिए यशवीर सिंह को 12 तथा जोगिंदर सिंह मुंगेर को 7 मत मिले। यशवीर सिंह ने सचिव पद पर 5 वोटों से जीत दर्ज की कोषाध्यक्ष के पद पर तसव्वर राणा को निर्विरोध चुना गया।

दो मई तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

ऊन में कोरोना महामारी के भयंकर रूप धारण कर लेने के कारण वकीलों एवं दस्तावेज लेखकों ने तहसील में न्यायिक एवं निबंधन कार्य के बहिष्कार की घोषणा की है इस संबंध में वकीलों एवं दस्तावेज लेखकों की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भयंकर रूप धारण कर लिया है जिसको देखते हुए आगामी 2 मई तक न्यायिक एवं निबंधन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष विजय पाल सिंह, बार संघ की एल्डर कमेटी की चेयरमैन मोनिका गर्ग ने डीआईजी सहारनपुर को संबोधित ज्ञापन सहायक निबंधन को भेजा है।