Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआज रात से टोल पर लागू होगी नई दरें

आज रात से टोल पर लागू होगी नई दरें

- Advertisement -
  • ट्रक और बसों पर बढ़ाया गया पांच रुपये टोल टैक्स

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: एनएच-58 पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर इस बार बस व ट्रक पर ही टोल टैक्स में पांच रुपये के शुल्क की वृद्धि की गई है। टैक्स वृद्धि से इस बार लोकल वाहनों को दूर रखा गया है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू कर दी जाएगी। हाइवे पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टोलवे कंपनी द्वारा वाहनों पर शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर प्रपोजल बनाकर एनएचएआई को भेजा गया था। टोल शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे थे,

जिसके चलते किसान यूनियन के नेता और स्थानीय लोगों ने टोल बढ़ोत्तरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। विरोध न हो इसके लिए टोलवे कंपनियों के अधिकारियों ने लोकल टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं की। बस व ट्रकों पर पांच रुपये टोल टैक्स की वृद्धि की गई। रविवार को नई दर के बोर्ड टोल प्लाजा पर लगा दिए गए। आज रात 12 बजे से नई दर लागू कर दी जाएगी। लोकल वाहनों पर टैक्स में वृद्धि न होने से लोकल के वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।

ये हैं वाहन टोल शुल्क सूची

  • मल्टीएक्सल वाहन 635 रुपये
  • बस/ट्रक 395 रुपये
  • ट्रक एलसीवी/एलजीवी/मीनी बस 195 रुपये

काशी टोलप्लाजा पर लगा भीषण जाम

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर रविवार को वीकएंड के चलते भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान वाहनों में बैठे लोग गर्मी में पानी को भी तरस गए। इस दौरान चर्चा रही कि टोल प्लाजा पर लगे कैमरे फास्टैग को देरी से स्कैन कर रहे थे, इस वजह से जाम की स्थिति पैदा हुई। काशी टोलप्लाजा पर रविवार को सुबह से ही ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार से दिल्ली की और जाने वाले वाहनों की जबरदस्त भीड़ रही। आलम यह रहा कि टोल से आधा किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई।

जबकि दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की संख्या कम थी। वहीं, टोल रेट बढ़ने का असर कम ही दिखायी दिया। रेट बढ़ने को लेकर कई वाहन चालकों की टोल कर्मियों से नोकझोंक भी हुई जो जाम का कारण बनी। रविवार को सुबह से पहाड़ों से लौटकर आने वाले वाहनों की संख्या ज्यादा रही। इनमें छुट्टियां मनाकर लौट रहे परिवार के लोग टोल पर वाहनों में फंसे रहे। यह स्थिति देर शाम तक बनी रही। आमतौर पर देखा जाता है कि काशी टोल प्लाजा पर मेरठ से दिल्ली की और जाने वाले टोल के गेटों पर जाम की स्थिति बनती है,

जबकि दिल्ली से मेरठ की ओर आने वाले टोल गेटों से वाहन जल्द निकल जाते है और वहां जाम भी नहीं लगता। टोल कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि साफ्टवेयर में कोई दिक्कत नहीं है। प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को वाहनों की संख्या ज्यादा होती है। जबकि अब लोग दूसरी जगहों से छुट्टियां मनाकर लौट रहे हैं, इस वजह से जाम लगा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments