Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

Divyenndu: राम चरण की फिल्म ‘आरसी 16’ को लेकर आया नया अपडेट, फिल्म में हुई एक और सितारे की एंट्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राम चरण साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता है। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘आरसी 16’ लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के नजर आने की चर्चा भी काफी समय से चल रही है। साथ ही अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है और बताया जा रहा है कि इसमें एक और सितारे की एंट्री हो गई है। वेब सीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु अब राम चरण के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

फिल्म में हुई दिव्येंदु की एंट्री

अब हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। वृद्धि सिनेमाज के आधिकारिक एक्स पेज पर दिव्येंदु के फिल्म में काम करने की पुष्टि की गई है। साथ ही, मेकर्स ने यह भी जानकारी दी है कि फिल्म में उनके लिए खास तरह का किरदार तैयार किया गया है।

मेकर्स ने दी जानकारी

इस एक्स पोस्ट में दिव्येंदु खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। अभिनेता के फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है, “हमारे पसंदीदा ‘मुन्ना भैया’, उनके लिए खास तौर पर तैयार की गई शानदार भूमिका में बड़े पर्दे पर छाएंगे।” इस पोस्ट पर लोग काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए और उन्होंने दिव्येंदु को राम चरण के साथ पर्दे पर देखने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की।

बुची बाबू सना ने किया खास अंदाज में स्वागत

फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने भी फिल्म में उनकी एंट्री पर खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, हमारे और आपके भैया….मुन्ना भैया…फिल्म में आपका स्वागत है…आइए धमाल मचाते हैं।”

‘आरसी 16’ है स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म

‘आरसी 16’ की बात करेंं तो इसे एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म माना जा रहा है। हाल ही में मैसूर जाते हुए राम चरण की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कथित तौर पर ‘आरसी 16’ की शूटिंग 22 नवंबर को मैसूर में शुरू हुई थी। फिल्म में एआर रहमान का संगीत लोगों को सुनने को मिलेगा। बुची बाबू सना ‘रंगस्थलम’ और ‘उप्पेना’ जैसी शानदार फिल्में लिख चुके हैं। यही वजह है कि फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img