Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

होटलों में मना नववर्ष का जश्न, सड़कों पर फोर्स

  • आबूलेन में आईजी और एसएसपी के साथ फोर्स के कारण बेलगाम युवक नहीं दिखे
  • गाड़ियों में शराब की चेकिंग, आतिशबाजी पकड़ी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नये साल का जश्न होटलों में धूमधड़ाम से मनाया गया लेकिन सड़कों पर जश्न नहीं मना। पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी के कारण लोगों को मायूस होना पड़ा। एक ओर आबकारी की टीम ने कारों और रेस्टोरेंटों में शराब की तलाश में जांच पड़ताल की वहीं कुछ युवाओं की कारों में आतिशबाजी मिलने से पुलिस ने थाने भिजवा दिया। देर रात तक आबूलेन चौकी पर आईजी और एसएसपी की मौजूदगी के कारण स्टंटबाजी और हुड़दंग देखने को नहीं मिला।

01

आबूलेन पुलिस चौकी के सामने सामने कार में सवार चार युवकों को नशे की हालत में पटाखे छोड़ते हुए हिरासत में लिया। पुलसि जब इनको लेकर जा रही थी तभी एक युवक फरार हो गया। आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव और एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह समेत तमाम फोर्स आबूलेन पर डटी रही।

02

03

रात 12 बजते ही पुलिस अलर्ट हो गई लेकिन कुछ कार सवार निकले तो पुलिस ने उनकी गाड़ियां रुकवा कर तलाशी ली और घर जाने की हिदायत दी। नये साल का जश्न पूरे शहर में हर्षोल्लास से मनाया गया। जैसे ही घड़ी की सुई ने बारह बजाया सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया।

05

लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां देनी शुरु कर दी। सर्दी अधिक होने के कारण जो लोग होटलों में थे उन लोगों ने जमकर नाच गाना किया और शानदार पार्टी का आनंद लिया। पुलिस भी इन होटलों के आसपास अलर्ट रही ताकि कोई गड़बड़ी न कर सके।

नववर्ष की सौगात: लोहियानगर में बनेगा नया थाना

नववर्ष 2023 पुलिस और आम जनता के लिए नई सौगात लेकर आया है। अब लोहिया नगर नाम से नया थाना बनेगा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को अब जल्दी ही नया थाना मिलने वाला है। इसके लिए बाकायदा तीन हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन ग्राम बजौट में हुआ है।

लोहिया नगर नये थाने के अंतर्गत खरखौदा थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी, लोहिया नगर, ग्राम नरहेड़ा, बिजली बंबा बाइपास क्षेत्र, बिजली बंबा पुलिस चौकी, जमुना नगर आदि क्षेत्र इसकी सीमा में शामिल होंगे। वहीं, परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ततीना, जुर्रानपुर फाटक क्षेत्र, गूमी, बजौट, जैनपुर व लिसाड़ी गेट से फतेहल्लापुर का क्षेत्र भी थाना लोहिया नगर में शामिल होगा।

गंगानगर थाना अब नई बिल्डिंग में होगा शिफ्ट

गंगानगर थाना मवाना रोड स्थित गंगानगर कालोनी के एम ब्लॉक में शिफ्ट हो जायेगा। सौर ऊर्जा व कुछ निर्माण फिटिंग होना अभी बाकी है। तकरीबन 10-15 दिनों के बीच गंगानगर थाना एम ब्लॉक स्थित नयी बिल्डिंग में दिखाई देगा। इसकी संपूर्ण तैयारी हो चुकी है।

टीपीनगर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

मेरठ: दिल्ली रोड स्थित एक होटल में लोगों के शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने देर रात टीपीनगर चौकी प्रभारी आशु भारद्वाज को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को सभी थाने को निर्देश दिए थे कि बिना बार वाले होटलों में शराब न परोसी जाए। देर रात किसी ने दिल्ली रोड स्थित रामा सैनी ढाबे में लोगों के शराब पीने का वीडियो एसएसपी को भेज दिया। एसएसपी ने वीडियो देखते ही चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img