नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच है। जिमसें आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने सामने की टक्कर पर हैं। मैच शुरू हो चुका है। अब देखना यह है कि, फाइनल में कौन सी टीम भारत को टक्कर देगी?
न्यूजीलैंड की पारी हुई शुरू
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र के साथ विल यंग पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत की है। छह ओवर की समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन है। रचिन रवींद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई है।
न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड को पहला झटका लुंगी एनगिडी ने दिया। उन्होंने विल यंग को अपना शिकार बनाया। वह 23 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए केन विलियमसन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर मौजूद हैं। आठ ओवर के बाद स्कोर 48/1 है।
न्यूजीलैंड का स्कोर पहुंचा 60 के पार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 60 रन के पार पहुंच गया है। 11 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 63 रन हो गया है।