- बद से बदतर हालत में परतापुर से दौराला तक के तमाम सर्विस रोड
- कहीं रोड खराब तो अधिकतर जगह पर पसरा रहता है गुप अंधेरा
- भारी भरकम रकम देकर ईदगाह को पीछे हटाया तो आसपास शुरू करा दी अवैध पार्किंग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथारिटी आॅफ इंडिया) के एनएच-58 का काम देखने वाले अफसरों की कारगुजारी हाइवे से गुजरने वालों के लिए मुसीबत बन गयी है। हाइवे पर के दौराला से लेकर परतापुर तक के रास्ते की यदि बात करें तो कई स्थान ऐसे हैं, जहां लगता ही नहीं कि हाइवे से गुजर रहे हैं। खड़ौली ईदगाह इलाके से गुजरते वक्त लगता है कि शहर की घनी आबादी से होकर गुजर रहे हैं। आसपास के लोगों का आरोप है कि इसके लिए कोई अन्य नहीं बल्कि एनएचएआई के प्रोजेक्ट आॅफिसर जिम्मेदार हैं।
खड़ौली ईदगाह पर जाम की समस्या के लिए ईदगाह को वजह माना गया था। इससे निजात के लिए एनएचएआई प्रशासन ने एक बड़ी रकम खर्च कर ईदगाह को रोड साइड से पीछे करा दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि अब यहां से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को साफ सुथरी जाम रहित रोड मिलेगी, लेकिन हालात पहले से ज्यादा खराब हो गए। खड़ौली कट के पास अवैध रूप से खुले मुस्लिम मीट मार्केट पर यहां से गुजरने वाले तमाम भारी वाहन रुकते हैं। यहां किसी भी होटल व रेस्टोरेंट के पास खुद की पार्किंग नहीं है।
जो भी गाड़ियां इन पर रुकती हैं वो सब हाइवे पर रोड साइड पार्क होती हैं। इसकी वजह से 24 घंटे यहां जाम सरीखे हालात रहते हैं। रात के वक्त जब हाइवे पर गाड़ियां फर्राटे से निकलती हैं उस वक्त इस मस्लिम मीट मार्केट में सबसे बुरी दशा होती है। एनएचएआई की दो गाड़ियां हाइवे पर अक्सर गश्त पर रहती हैं। आरोप है कि इस गाड़ी में चलने वाला स्टॉफ हाइवे पर खड़ौली के मीट मार्केट समेत जितने भी होटल ढाबे हैं उन सभी से एनएचएआई अफसरों को महीना देने के नाम पर अवैध उगाही करता है।
सर्विस रोड पर अंधेरा
एनएचएआई अफसरों की लापरवाही के चलते हाइवे पर अवैध पार्किंग ही समस्या नहीं है। अवैध पार्किंग से बड़ी समस्या सर्विस रोड की बदहाली है। तमाम सर्विस रोड पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। भारी भरकम टोल वसूलने वाले एनएचएआई के अफसरों को इससे कोई सरोकार नहीं है। अंधेरे के चलते सर्विस रोड पर आए दिन हादसे होते हैं। सबसे बुरा हाल बागपत रोड फ्लाईओवर वाले सर्विस रोड का है। सर्विस रोड को मेनटेन व वहां पथ प्रकाश आदि की व्यवस्था करना एनएचएआई का काम है। यहां की सर्विस रोड की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह इतनी बुरी तरह से उधड़ी हुई है कि दिन में कई बार हादसे होते हैं।
सर्विस रोड बनाना भूले
मोदीपुरम फ्लाईओवर से कंकरखेड़ा की ओर जाने वाले रॉग साइड के रास्ते पर तो एनएचएआई के स्थानीय अफसर सर्विस रोड ही बनाना भूल गए हैं। रॉग साइड होकर मोदीपुरम से जब अंसल कोर्ट यार्ड कालोनी की ओर चलते हैं तो यहां कोई सर्विस रोड नहीं है। इसके चलते आए दिन हादसे होते हैं। जहां सर्विस रोड बनी भी हैं वो भी पुरसाहाल नहीं। सबसे ज्यादा समस्या पथ प्रकाश व्यवस्था की है।
डीएम और एसएसपी को लिखा है पत्र
हाइवे पर खड़ौली ईदगाह समेत जहां भी इस प्रकार की समस्याएं हैं। वहां पुलिस कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। ईदगाह के पास हालात वाकई गंभीर हैं। जहां अन्य समस्याएं हैं, वहां शीघ्र कार्य शुरू करा दिया जाएगा। पथ प्रकाश व्यवस्था जहां नहीं है वहां तुरंत टीम भेजी जा रही है। -ब्रजेश सिंह, टेक्निकल हेड एनएचएआई, सिवाया टोल।