Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

उत्तर पश्चिम व मध्य भारत में चढ़ेगा रात का पारा, पढ़िए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मौसम फिर करवट ले रहा है। मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार अगले दो दिनों में समूचे उत्तर पश्चिमी भारत में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक चढ़ेगा। वहीं, मध्य भारत में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।

उधर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार तक बर्फबारी होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और पश्चिमी हवाओं के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कहीं वर्षा तो कहीं बर्फबारी होगी।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में बुधवार तक हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। वहीं, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार से रविवार तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की वर्षा या हिमपात होने की संभावना है।

उधर, तटीय तमिलनाडु पर उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण अगले तीन से चार दिनों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग वर्षा होने की संभावना है।

इस बार फरवरी मध्य तक देश में ठंड का असर कायम है। देश के उत्तर पश्चिम राज्यों में कई दिनों तक शीत लहर एक जैसी कायम रही। कई बार पश्चिमी विक्षोभ के भी आसार बने, इस कारण बारिश व ठंड ने मिलकर कहर बरपाया। हालांकि बीते कुछ दिनों से देश के अधिकतर हिस्सों में धूप खिली हुई है और दिन के साथ ही अब रात का पारा भी चढ़ने लगा है। पूर्वी भारत में भी अगले दो दिनों तक मौसम खुशगवार रहने के आसार हैं। सिर्फ ओडिशा के कुछ इलाकों में शीत लहर की आशंका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img