Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

खेकड़ा ब्लॉक में नौ सामूहिक विवाह हुए

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराए गए विवाह

जनवाणी संवाददाता |

खेकड़ा: ब्लॉक परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नौ विवाह व निकाह का सम्पन्न कराए गए। विवाहित जोड़ों को बीडीओ स्मृति अवस्थी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा ने सामान प्रदान किया।

सोमवार को ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नौ जोड़ों के विवाह व निकाह सम्पन्न कराए गए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा व बीडीओ स्मृति अवस्थी ने विवाहित जोड़ों को दस हजार का सामान व युवती के खाते में 35 हजार रुपए नगद उसके खाते में दिए गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीब परिवारों के लिए चलाई गई ये योजना प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए बेटी का विवाह करना बहुत कठिन होता है, लेकिन सरकार की सामूहिक विवाह योजना से विवाह संपन्न हो रहे है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की ज्यादातर योजनाओं का लाभ गरीबों को दिया जा रहा है, ताकि उनका उत्थान हो सकें। सरकार का उद्देश्य है कि गांव गरीब, किसान, मजदूर भी एक बेहतर जीवन यापन करें। इसीलिए आरोग्य योजना, सामूहिक विवाह योजना, आवासीय योजना, उज्जवला योजना आदि गरीबों व मजदूरों को दृष्टिगत रखते हुए बनाई गई है।

इस अवसर पर जय श्री संयोजक महिला शक्ति मिशन, जिला महामंत्री सरिता चौधरी, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, एडीओ पीपी उपेंद्र सिंह, एडीओ एजी विक्रम सिंह, सुनील बंसल, हरिओम त्यागी, प्रदीप इंद्रजीत, अखिलेश, फारुख, ललित कुमार, अंजली, अक्षय धनकड़, अजीत, इरशाद आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर इन बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा कान्हा का आशीर्वाद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sridevi Birthday: श्रीदेवी की 62वीं जयंती पर बोनी कपूर का इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेने वाली बात

नमस्कार, दैैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img