जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज बुधवार को निषाद पार्टी के 02 दिवसीय सम्मेलन का समापन हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” की सभी कमेटियों को भंग करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
निषाद ने बताया कि राष्ट्रीय और प्रदेश की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी कमेटियों को भंग किया जाए। जिसमे राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला कमेटी शामिल होंगी।
निषाद ने बताया कि सर्वसम्मति से राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी को चुनने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को नामित किया गया है।
निषाद बताया कि लोकसभा चुनावों से पूर्व कमेटियों को दुरूस्त करना अनिवार्य था, कुछ पदाधिकारियों का अपने जिले और प्रदेश में अच्छे कामो को लेकर प्रोमोशन होना है साथ ही कुछ कमेटी पदाधिकारियों को बदलाव होना भी जरूरी था। जिसको मद्देनजर रखते हुए सभी कमेटियों को भंग किया गया है।
निषाद ने बताया कि सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव संचालन समिति पर छोड़ा गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की कौन सी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना है इसका फैसला चुनाव संचालन समिति सर्वसम्मति से करके भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सूची सौपेंगी।
निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी 80 लोकसभा सीटों को तीन चरणों मे तैयारी करेगी, पहले चरण में 27 लोकसभा सीटों को रखा गया है जिसमे निषाद समेत 17 उपजातियो का 4.5 लाख से ऊपर मतदाता है, साथ ही 53 अन्य लोकसभा सीटों को भी तैयार करके भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा।
आगामी लोकसभा चुनावों में NDA को 80 सीट जीतने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया जाएगा। निषाद ने बताया कि महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया गया कि आगामी चुनाव निषाद पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1