नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन और सिफारिशों की प्रक्रिया 15 मार्च 2025 से शुरू हो गई है, और अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी।
वहीं, सरकार ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे स्वयं या अन्य योग्य व्यक्तियों को नामांकित करें, विशेष रूप से महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे लोगों में से ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए प्रयास करें, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां मान्यता के योग्य हैं।