जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े कॉलेजों में संचालित बीएड द्वितीय वर्ष परीक्षा फार्म भरने की सोमवार को अंतिम तिथि थी, लेकिन विवि की ओर से यह तिथि विस्तारित कर दी गई है। अब बीएड द्वितीय वर्ष से संबंधित छात्र-छात्राएं 11 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
उसके बाद छात्र-छात्राएं फार्म की हार्ड कॉपी 13 अप्रैल तक कॉलेजों में जमा करे ताकि कॉलेज 14 अप्रैल तक उस कॉपी को विवि में जमा करा सकेंगे। विवि में परीक्षा फार्म भरने की यह अंतिम तिथि है। बता दें कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी बीएड की डिग्री लेने की अवधि पूरी हो गई है वह एक साल विलम्ब होने पर पांच हजार और दो साल विलंब होने पर दस हजार विलंभ शुल्क के साथ फार्म भर सकते है।
वहीं चौधरी चरण सिंह विवि से संबंधित सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं जल्द शुरु होने जा रही है। जिसके लिए छात्र-छात्राएं 11 अप्रैल तक आॅनलाइन परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट पर जाकर भर सकते है। बताया गया है कि बीएफए, बीएससी बॉयोटेक्नॉलाजी, बीपीटी, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग आदि कोर्स के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। 12 अप्रैल तक छात्र कॉलेजों में फार्म जमा करेंगे और कॉलेज उन फार्म को 13 अप्रैल तक विवि में जमा करा सकेंगे।