Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अमेरिका द्वारा चीन की वस्तुओं पर 145% टैरिफ लगाने के बाद अब चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125% कर दिया है। यह कदम चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने उठाया है, जिसने इससे पहले अमेरिकी उत्पादों पर 84% टैरिफ की घोषणा की थी। यह व्यापारिक तनाव चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार विवाद को दर्शाता है।

उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के व्यावसायिक मंत्रालय ने बताया कि चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। चीन ने इससे पहले अमेरिकी उत्पादों पर 84 प्रतिशत टैरिफ का एलान किया था।

बताया कि अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया है। उधर, नए अमेरिकी अधिसूचना के अनुसार चीन पर कुल व्यापार शुल्क 145 प्रतिशत है।

चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 84 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था

बता दें कि, इससे पहले चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 84 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था और कुछ अमेरिकी फिल्मों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था तथा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए वाशिंगटन के साथ बातचीत करने में अपनी रुचि व्यक्त की थी। चीन एकमात्र देश है जिसने ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here