Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

ट्रिपल इंजन की सरकार से अब शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी

जनवाणी संवाददाता |

हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में जनता से वोट मांगे। सीएम योगी ने कहा कि नगरीय इलाकों के विकास में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी। सभी नगरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा।

नगर पालिका परिषद हापुड़ अध्यक्ष पद के जनपद के चारों निकायों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में अब कूड़ों के ढेर नहीं मिल रहे बल्कि नगर स्मार्ट सिटी बनते जा रहे है। सूबे के मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही सभा में उपस्थित लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ के दिल्ली रोड एसएसवी इंटर कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर प्रहार किया और कहा कि विपक्ष ने वोटों की राजनीति के लिए समाज में वैमनस्य की खाई को खोदा है और गुंडों व माफियों को पाला है। जिन लोगों ने विकास का विजन नहीं देखा, वे विकास क्या करेंगे।

भाजपा ने सैदव विकास के लिए कार्य किया है और गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष-2017 से पहले गुंडों, माफियों का साम्राज्य था और चारों ओर भ्रष्टाचार- ही भ्रष्टाचार फैला था। लोगों को तमंचों के बल पर धमकाया जाता था, रंगदारी वसूली जाती थी।

लोगों की जमीनों पर कब्जे हो रहे थे। प्रदेश का व्यापारी अब भाजपा के शासन में सीना तान कर चलता है, जबकि अपराधी अपनी जान की भीख मांगते हुए सिर झुकाकर चलता है। साथ ही प्रदेश के विकास से उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान मिली है।

उन्होंने कहां कि प्रदेश में गुंडे व माफिया नहीं रह पाएंगे और उनके शरणदाताओं व उनकी पैरवी करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार नौजवानों के हाथो में तमंचे नहीं, बल्कि उन्हें टेबलेट देकर तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर रही है। यदि आज कोई परेशान है तो परिवारवादी परेशान है और प्रदेश की जनता पूरी तरह सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ के पापड़ तथा पिलखुवा के हैंडलूम वस्त्रों का भी जिक्र करना नहीं भूले और कहा कि हापुड़ के पापड़ व पिलखुवा के हैंडलूम वस्त्रों ने एक अलग पहचान दी है। मुख्यमंत्री ने पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर की पावन धरा व स्वाधीनता संग्राम के दौरान शहीद हुए हापुड़ के बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की तस्वीर बदल दी है। आज विश्व में भारत का नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है।हमारी सरकार ने जनता के हित में कई कार्य किए। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में काम किया। स्कूल, आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के साथ नए अस्पतालों का निर्माण कराया. तमाम जिलों में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी।

54 लाख गरीबों को घर दिया। 02 करोड़ 61 लाख गरीबों को शौचालय की सुविधा दी 01 करोड़ 75 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिया। कोरोना काल से लेकर अबतक 15 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन हमारी सरकार देती चली आ रही है. आज हमारी सरकार गरीबों के उत्थान में लगी हुई है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी डा. सोमती केन, विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला प्रभारी मयंक गोयल, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत व मालती भारती, भाजपा नेत्री अलका निम, भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा आदि ने सभा स्थल, मंच, हैलीपैड, पार्किंग आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img