Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

अब सौर ऊर्जा से चलेंगे कोल्ड स्टोरेज

  • आगरा में सफल परीक्षण के बाद प्रदेश भर में लागू की गई योजना
  • फल, सब्जी जैसे उत्पादों को संरक्षित करने के लिए होंगे बेहतर विकल्प

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सौर ऊर्जा की मदद से अब कोल्ड स्टोरेज चलाना भी संभव हो गया है। इसका टेस्ट आगरा में सफलतापूर्वक कर लिया गया है। नेडा की ओर से अब इसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू करने का अभियान शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट को आय का जरिया बनाने वालों को 80-100 वर्ग मीटर की जरूरत होगी। जिस पर 19.4 लाख रुपये की लागत से कोल्ड स्टोर और सौर पैनल लगाकर देने का काम विभाग की ओर से किया जाएगा।

ऊर्जा संरक्षण पर काम करने वाले नेडा विभाग की ओर से इन दिनों सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने सौर ऊर्जा से चलने वाले कोल्ड स्टोरेज का एक माडल तैयार कराते हुए आगरा में इसका सफलतापूर्वक संचालन भी किया है। नेडा के परियोजना प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि कृषि मंत्रालय की ओर से गठित की गई कमेटी ने 2019 को आधार बनाकर किए गए सर्वे की रिपोर्ट में यह पाया कि औसतन 63 हजार करोड़ रुपये मूल्य के कृषि उत्पाद उचति समय पर बिक्री न हो पाने के कारण खराब हो जाते हैं।

27 2

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत यह भी माना गया कि फसलों को संरक्षित करने और सही समय पर उचित दाम पर बेचने की व्यवस्था किया जाना जरूरी है। इसी क्रम में नेडा की ओर से सौर ऊर्जा से संचालति होने वाले कोल्ड स्टोरेज का मॉडल तैयार कराया गया। जिसकी स्थापना आगरा में की गई। करीब 100 वर्ग मीटर भूमि में चल रहे इस सोलर कोल्ड स्टोरेज की क्षमता छह टन की रखी गई है। ग्लास से बनाए गए इस स्टोरेज की क्षमता छह टन रखी गई है।

26 1

मंडी पहुंचकर आढ़ती के दबाव और ज्यादा आवक के कारण फल और सब्जी को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए किसान विवश नहीं होगा। बल्कि मंडी के आसपास बने ऐसे किसी कोल्ड स्टोरेज में अपने फल और सब्जी को रखकर संरक्षित कर सकेगा। जिसकी एवज में कोल्ड स्टोरेज संचालक उससे निर्धारित शुल्क ले सकेगा। इस तरह किसान भी फल-सब्जी तोड़ने के बाद खुद को लाचार महसूस करने से बचेगा, उसकी फसल सुरक्षित हो सेगी। दूसरी ओर कोल्ड स्टोरेज संचालक के लिए भी आय का जरिया बन सकेगा।

विभाग ने इसके सफल और लाभकारी परिणाम देखते हुए अब इस परियोजना को प्रदेश भर में लागू करने का निर्णय लिया है। मेरठ महानगर और देहात क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर सोलर कोल्ड स्टोरज बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां की मंडियों मेंंंंं फल और सब्जी अधिक मात्रा में पहुंचती हैं। ऐसे स्थानों के किसान, व्यापारी, मंडी परिषद समेत ऐसे व्यक्ति या संस्थान या समूह योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए 80 से 100 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी। जिस पर 19 लाख 40 हजार रुपये की लागत से कोल्ड स्टोरेज का भवन, सोलर पैनल और कोल्ड स्टोरेज के लिए जरूरी मशीनें और उपकरण लगाने का काम विभाग के ठेकेदारों की ओर से कराया जाएगा। जिसके मेंटीनेंस का कार्य भी 25 वर्ष तक ठेकेदार की ओर से कराया जाएगा।

कुसुम योजना के अंतर्गत दाहा-बागपत में लगेगा संयंत्र

कुसुम योजना के अंतर्गत विभाग की ओर से दाहा बागपत में एक भूमि को उपयुक्त पाते हुए इसको 25 साल के लिए लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 25 बीघा जमीन पर सौर ऊर्जा से साढेÞ तीन मेगावाट बिजली उत्पादन का संयंत्र लगाया जाएगा। जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इस योजना के अंतर्गत पैदा होने वाली बिजली को विभाग तीन रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा। एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन 14 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करने वाले इस संयंत्र से 42 हजार से अधिक रुपये प्रतिदिन की आय प्राप्त हो सकेगी। इस योजना में भूमि देने वाले को विभाग की ओर से सर्वे कराकर वार्षिक किराया दिया जाएगा।

वहीं प्रोजेक्ट में 14 करोड़ की राशि लगाने वाले व्यक्ति, कंपनी या समूह को समुचित आय प्राप्त होगी। परियोजना प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि यह योजना पूरे प्रदेश के लिए लागू की गई है। जिसमें मेरठ के लिए भी विभिन्न स्थानों पर भूमि का चयन किया जाना है।

सोलर रूफटॉप के लिए पंजीकरण शुरू

वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश भर में सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत 38 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना में उपभोक्ता अपने स्वीकृत भार कनेक्शन की किलोवाट क्षमता तक प्लांट लगवा सकते हैं। परियोजना प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने के लिए पोर्टल सोमवार से खोल दिया गया है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉटसोलर रूफटॉप डॉट जीओवी डॉट आईएन पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img