सुभाष शिरढोनकर
आमिर खान इन दिनों ‘लाल सिंह चढ़्ढा’ की शूटिंग खत्म करने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं। इसके बाद वे टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे। सुभाष कपूर के निर्देशन में ‘मोगुल’ टाइटल के साथ बनने वाली इस फिल्म को पहले अक्षय कुमार करने वाले थे, लेकिन भूषण कुमार से अनबन के बाद बड़े ही नाटकीय ढंग से इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह आमिर खान की एंट्री हो गई। ‘लाल सिंह चढ़्ढा’ के बाद आमिर के पास तीन फिल्में हैं जिन्हें वह काफी गंभीरता से ले रहे हैं और यदि सब कुछ ठीक रहा तो वह इन तीन फिल्मों पर जल्दी ही काम शुरू कर देंगे। प्रस्तुत हैं आमिर खान के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश…
आपने नीरज पांडे को सुपरहिट तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में काम करने के लिए स्वीकृति दे दी थी लेकिन अचानक आपने खुद को उससे अलग कर लिया?
अब तक मैं एक वक्त में सिर्फ एक फिल्म करता आया हूं। यह पहला अवसर है जब मैं एक साथ तीन फिल्म करने जा रहा हूं। ऐसे में चौथी फिल्म करना मेरे लिए किसी भी तरह मुमकिन नहीं था। इसलिए मुझे मजबूरी में उसके लिए न कहना पड़ा।
एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म वाले ट्रेड को बदलने के पीछे वजह क्या रही?
वजह कुछ खास नहीं है। बस मुझे लगता है कि अब मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसलिए काम की क्वालिटी के साथ समझौता किए बगैर पहले के मुकाबले अधिक काम करने का प्रयास कर रहा हूं। आप अपने हर किरदार के साथ एक्सपेरीमेंट करने वाले कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं।
तीन-तीन फिल्में ? ऐसे में आप एक्सपेरीमेंट किस तरह कर सकेंगे?
मैं कोशिश कर रहा हूं कि जब मेरी एक फिल्म प्री प्रोडक्शन की स्टेज पर हो, उस वक्त मैं दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं और तीसरी पोस्ट प्रोडक्शन के दौर से गुजर रही हो और मुझे लगता है कि यदि सब कुछ प्लानिंग से हुआ तो मैं सब कुछ पहले की तरह ही कर सकूंगा।
लेकिन कहा तो यह जाता है कि विजय सेतुपति के साथ नाराजगी के चलते आपने विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक का आफर ठुकरा दिया?
विजय एक बहुत अच्छे एक्टर हैं। उनके साथ भला मेरी क्या नाराजगी हो सकती है। कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट और कंसेप्ट पसंद नहीं था, इस कारण मैं फिल्म नहीं कर रहा हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। फिल्म न करने के पीछे जो वजह हैं, उसका खुलासा मैं पहले ही कर चुका हूं। ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ के पहले तक आप हर वक्त किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नजर आते थे।
लेकिन उस फ्लॉप के बाद आप जोखिम से बचने की कोशिश करने लगे हैं?
नहीं, इस तरह के आरोप सही नहीं है। मुझे लगता है कि मैं आज भी पहले की तरह दर्शकों की बदलती हुई रूचि का ख्याल करते हुए उसका पूरा सम्मान करता हूं और इसके लिए मुझे जो भी रिस्क उठाना पड़े, मैं उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। अब तक धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रेंडसन के साथ काम नहीं किया है।
पिछले दिनों साजिद नाडियाडवाला ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा था कि वह आप समेत तीनों खानों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर लाना चाहते हैं। इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?
यह एक बहुत अच्छा प्रयास होगा। हम तीनों एक साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा कोई सब्जेक्ट भी तो होना चाहिए जिसमें हम तीनों फिट बैठ सकें। आपके साहबजादे जुनैद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। क्या वह भी आपकी परिपाटी पर चलने की कोशिश करेंगे?
जुनैद ने 15 फरवरी से ‘महाराजा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म के साथ वे अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जुनैद पिछले काफी समय से थियेटर कर रहे हैं। मैं जुनैद के फिल्म कैरियर को लेकर काफी अधिक एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है कि वह मेरी या किसी और की परिपाटी पर चलने के बजाए, एक अलग रास्ते पर चलते हुए, अपना खास मुकाम बनाने की कोशिश करेंगे।