Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

अब बढ़ेंगी इमरान खान की मुश्किलें, उपहार बेचने का केस गहराया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान की वित्तीय गतिविधियां जांच के घेरे में आ गई हैं, क्योंकि तोशाखाना से उपहारों की बिक्री का विवाद और गहरा गया है।

2019 में पाकिस्तान के तोशाखाना या सरकारी खजाने से इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी मित्र फराह खान के माध्यम से 28 करोड़ रुपये के तोहफे बेचे गए। इसके एक माह बाद इतनी राशि को खातों में हेराफेरी कर ‘सफेद’ किया गया। इससे इमरान खान के आर्थिक लेन-देन जांच के घेरे में आ गए हैं।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार शेख उमर फारूक जहूर ने बताया कि फराह खान ने अप्रैल 2019 में दुबई में उसे तोशाखाना के उपहार करीब 28 करोड़ रुपये में बेचे थे। वहीं, पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) के आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि केवल एक महीने बाद जब मई 2019 में पाक सरकार ने कर माफी योजना घोषित की तो उन्हें कर लाभ दिया गया।

शाहजेब खानजादा ने बुधवार को जियो न्यूज शो में वित्तीय वर्ष 2018-19 के फराह खान और उनके पति अहसान गुज्जर के आयकर रिटर्न व अन्य तथ्यों का खुलासा किया। इसमें बताया गया कि उन्हें 2019 में कर छूट योजना का लाभ मिला है। उधर, द न्यूज के अनुसार गुज्जर ने दावा किया है कि उनकी पत्नी को प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के कार्यकाल के दौरान कर छूट स्कीम का लाभ मिला, न कि इमरान सरकार के कार्यकाल में।

इसके पहले 28 अप्रैल 2022 को प्रसारित जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में अहसान ने शाहजेब खानजादा से बात करते हुए माना था कि उन्हें 2019 में इमरान खान की सरकार के दौरान कर छूट योजना का लाभ मिला था। उमर जहूर के साथ खास बातचीत में शाहजेब खानजादा ने कहा कि इमरान को विदेशों से मिले उपहारों का पूरा सेट 20 लाख डॉलर में बिका था। उस वक्त यानी अप्रैल 2019 में एक डॉलर की कीमत 141 पाकिस्तानी रुपये थी। इस तरह 20 लाख डॉलर को पाक रुपये में परिवर्तित करने पर फराह खान को 28 करोड़ रुपये रुपये मिले।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने इन उपहारों की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई थी। हालांकि, उमर फारूक जहूर ने खानजादा को बताया कि उसने 20 लाख डॉलर यानी 28 करोड़ रुपये फराह खान को अदा किए थे।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

इस बीच, पूर्व पाक पीएम इमरान खान के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरने की खबर आते ही उमर जहूर ने नार्वे छोड़ दिया और दुबई में रहने लगा। दुबई में भी उसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। उधर, द स्टाइलआउटवॉच ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिले तोशखाना उपहारों की खरीदी के दावों को खारिज कर दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमने ग्रेफ मक्का मैप डायमंड मास्टरग्राफ टूरबिलोन मिनट रिपीटर घड़ी, डायमंड कफलिंक्स और राउंड डायमंड्स जेंट्स अंगूठी तथा हीरे जड़ित सोने का पेन किसी भी व्यक्ति को कभी न बेचा और न ही खरीदा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img