नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सोनी सब पर शुरू हुआ धारावाहिक ‘पुष्पा इंपोसिबल’ को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं। वहीं, शो में पुष्पा का किरदार निभा रहे करूणा पांडे को काफी पंसद भी किया जा रहा है। अब हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, शो के निर्माता इसमें नया ट्वीस्ट लगाने वाले हैं। बताया गया है कि, शो में भव्य गांधी के रूप में पुष्पा के लिए नया खतरा प्रवेश करने वाला है। भव्य गांधी की बात करें, तो वह इससे पहले सब टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुके हैं। उन्होंने इस शो में टप्पू की भूमिका निभाई थी।
अब इस किरदार में नजर आएंगे भव्य गांधी
इस शो में वह प्रभास के किरदार में एक मनोरोगी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह इस शो में अपने अब तक के किरदार से बिलुकल अलग नजर आने वाले हैं। अपने इस किरदार के जरिए वह बदला लेने और पुष्पा के जीवन में परेशानियां खड़ी करते नजर आएंगे। यह टप्पू के किरदार में उनकी पिछली मासूम और शरारती भूमिका से उनका बेहद अलग अवतार होगा। एक अभिनेता के तौर पर यह उनके बहुमुखी अभिनय प्रतिभा को दर्शाता है। विकृत स्वाभाव और अनिश्चित व्यवहार वाले व्यक्ति के रूप में उनका शांत स्वाभाव दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है।
अप्रत्याशित व्यवहार वाला होगा प्रभास
वह इस किरदार में अपनी आवाज तेज तो नहीं करते हैं, लेकिन उनके स्वाभाव में एक अलग तनाव है, जो लोगों को असहज कर देता है। वह एक पल में आकर्षक और विनम्र होंगे, तो दूसरे पल ही वह क्रूर नजर आ सकते हैं। उनका अप्रत्याशित व्यवहार लोगों को काफी परेशान करने वाला है, क्योंकि किसी को नहीं पता कि उनका मूड कब बदल जाएगा। वह अश्विन से बदला लेना चाहते हैं, जो प्रभास द्वारा उसकी बहन राशि को ट्रोल करने के बाद उसका सामना करता है।
अपने किरदार को लेकर क्या बोले भव्य गांधी?
पुष्पा इम्पॉसिबल में प्रभास की भूमिका निभा रहे भव्य गांधी ने कहा, “प्रभास की भूमिका निभाना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है, क्योंकि मैं पहली बार एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं। यह भूमिका तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मासूम टप्पू की भूमिका निभाने से बहुत अलग है। प्रभास अप्रत्याशित और बहुत परेशान है।
वह एक बाहर से एक शांत व्यक्ति है, जिसके अंदर काफी तेज उथल-पुथल होती रहती है। यह उसको काफी खतरनाक रूप से आकर्षक बनाता है। सोनी सब पर इस तरह के जटिल किरदार के साथ टेलीविजन पर वापसी करना मेरे लिए काफी रोमांचक है।”