जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार एनटीए डीजी सुबोध कुमार सिंह का कहना है, “नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। परिणाम 4 जून को आए थे। छात्रों की शिकायतों को 6 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संबोधित किया गया था।
वहीं, टॉपर्स की संख्या में बढ़ोतरी पर वे कहते हैं, “भौतिकी के एक प्रश्न में अस्पष्टता को स्पष्ट किया गया। हर साल चुनौती के आधार पर उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाता है और उसी आधार पर अंकों को भी संशोधित किया जाता है।
#WATCH | Delhi: NTA DG Subodh Kumar Singh says, “NEET exam was held on 5 May…The results were out on 4th June…The grievances of students were addressed through a press release on 6th June…”
On the increase in toppers he says, “The ambiguity in a question of physics was… pic.twitter.com/lLYEGAyCnL
— ANI (@ANI) June 8, 2024
एक विशेष केंद्र के छात्रों के अंकों में वृद्धि पर डीजी सुबोध कुमार सिंह कहते हैं, “एक समिति का गठन किया गया था जिसने सिफारिश की थी कि छात्रों के समय के नुकसान की भरपाई की जाए। एक सेवानिवृत्त यूपीएससी अध्यक्ष के नेतृत्व में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है जो छह केंद्रों में 1600 छात्रों के मुद्दों को देखेंगे।
परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गईं। शुचिता से समझौता नहीं किया गया है। 1600 छात्रों को प्रतिपूरक अंक प्रदान करने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा। ए समिति की सिफारिशों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।