Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

एनटीए डीजी सुबोध कुमार ने NEET परीक्षा को लेकर कही ये बात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार एनटीए डीजी सुबोध कुमार सिंह का कहना है, “नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। परिणाम 4 जून को आए थे। छात्रों की शिकायतों को 6 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संबोधित किया गया था।

वहीं, टॉपर्स की संख्या में बढ़ोतरी पर वे कहते हैं, “भौतिकी के एक प्रश्न में अस्पष्टता को स्पष्ट किया गया। हर साल चुनौती के आधार पर उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाता है और उसी आधार पर अंकों को भी संशोधित किया जाता है।

 एक विशेष केंद्र के छात्रों के अंकों में वृद्धि पर डीजी सुबोध कुमार सिंह कहते हैं, “एक समिति का गठन किया गया था जिसने सिफारिश की थी कि छात्रों के समय के नुकसान की भरपाई की जाए। एक सेवानिवृत्त यूपीएससी अध्यक्ष के नेतृत्व में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है जो छह केंद्रों में 1600 छात्रों के मुद्दों को देखेंगे।

परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गईं। शुचिता से समझौता नहीं किया गया है। 1600 छात्रों को प्रतिपूरक अंक प्रदान करने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा। ए समिति की सिफारिशों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img