Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

NCET Result 2024: NTA ने जारी किया नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एनटीए यानि नेशन टेंस्टिंग एजेंसी ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो लोग एनसीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वह अपनी परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ncet.smarth.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘एनसीईटी 2024 के लिए परिणाम/एनटीए स्कोर तैयार करने के लिए अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग किया। एनसीईटी 2024 के परिणाम/एनटीए स्कोर आज घोषित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।’

एनआईटीएस परीक्षा आरआईईएस और सरकारी कॉलेजों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों सहित विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में 4-वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा में 66 विषय हैं शामिल

परीक्षा में कुल 66 विषय शामिल हैं, जिनमें 38 भाषाएं, 26 डोमेन विषय, एक सामान्य परीक्षा और एक शिक्षण योग्यता परीक्षा शामिल है। प्रत्येक उम्मीदवार को 7 विषय चुनने होते हैं, जिनमें 2 भाषाएं, 3 डोमेन विषय, 1 सामान्य परीक्षण, और 1 शिक्षण योग्यता परीक्षण शामिल है।

कब हुई परिक्षा?

एनसीईटी 2024 परीक्षा 10 जुलाई को दोपहर 2 से 5 बजे तक भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा को पहले 12 जून को पुनर्निर्धारित किया गया था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन देशभर में कुल 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में किया गया।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार एनसीईटी 2024 परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी – ncet.smarth.ac.in. पर जाएं।
  • अब मुखपृष्ठ पर, ‘लॉगिन’ टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें। यानी, अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि, और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एनसीईटी 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना परिणाम जांच करके इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img