Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

नए मरीजों की संख्या बढ़ी, 129 संक्रमित, एक मौत

  • कारोबारी, हेल्थ केयर वर्कर, पुलिसकर्मी, शिक्षक व बंदियों पर जारी है हमला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बड़ी संख्या में संक्रमण के नए केस आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है। शनिवार को संक्रमण के 129 केसों में से आधे से ज्यादा नए केस हैं।

इन्हें मिलाकर संक्रमित का कुल आंकड़ा अब 4681 जा पहुंचा है। एक अन्य संक्रमित की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 128 जा पहुंची है।

स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कुल 2352 सैंपल लैब भेजे थे। शनिवार को सीएमओ डा. राजकुमार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में 129 नए केसों के मिलने की जानकारी दी है।

इनमें से 68 संक्रमण के मामलों नए हैं उनका किसी पूर्व संक्रमित से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। संक्रमितों में 15 कारोबारी, 10 हेल्थ केयर वर्कर, तीन पुलिस कर्मी व इतने ही शिक्षक तथा आधा दर्जन जेल में बंद कैदी भी शामिल हैं। जिन इलाकों में संक्रमण के केस आए हैं ।

उनमें कैंट का झुग्गी हंडिया मोहल्ला लालकुर्ती, बड़ा बाजार लालकुर्ती, सदर धर्मपुरी, तिलक पार्क, रजबन अरविंद पुरी चार केस, रुड़की रोड अप्पू एन्क्लेव, रॉयल पार्क एक्सटेंशन पल्लवपुरम, दिल्ली रोड शताब्दी नगर, शारदा रोड, अनन्या हाइट्स, मोहकमपुर, तेजपाल एन्क्लेव, सूर्या पैलेस, मंगलपुरी कंकरखेड़ा, शाक्यपुरी, श्रद्धापुरी, कंकरखेड़ा भीम सिंह नगर, अनूप नगर फाजलपुर, फाजलपुर दुर्गा मंदिर, गढ़ रोड शास्त्री नगर, जागृति विहार, मेडिकल कैंपस, मवाना रोड ओ पॉकेट गंगानगर, गंगा वाटिका कालोनी, जिला सहकारी बैंक के समीप, गंगानगर, इंचौली साधारणपुर, लालपार्क गंगानगर, मवाना रोड भगत लाइन्स, परीक्षितगढ़ अहमदपुरी, मवाना काबलीगेट, ततीना, नौचंदी जैदी फार्म, सिविल लाइन न्यू मोहनपुरी, पांडवनगर डवल स्टोरी, पांडव नगर एक ही परिवार में चार संक्रमित, पुलिस लाइन, विक्टोरिया पार्क, मंगलपांडे नगर, विकास विहार मोहनपुरी, सुभाष नगर, पुलिस लाइन, कैदी पुलिस लाइन, कोतवाली मोरी पाड़ा में तीन केस, खारीकुआं, देहलगेट का जाटवगेट, दंतावली, सरधना जलालाबाद जलापुर, अंबेडकर वाली गली किठौर अड्डा, पुलिस स्टेशन सरूरपुर, दौराला हनुमान विहार, टीपीनगर गगन विहार व तेजविहार, रघुकुल विहार, लिसाड़ीगेट रशीदनगर ढवाई वाली गली, ब्रह्मपुरी विशन चौक, सराय लालदास, सरस्वती लोक माधवपुरम, जीमखाना रोड वाटर टैंक दो केस, सुपरटेक ग्रीन, शास्त्रीनगर, दो केस जागृति विहार, जयभीमनगर, बसंत विहार, खरखौदा के बिजौली गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्य, खरखौदा, रास मोहल्ला खरखौदा, सुशांत सिटी, बागपत रोड महावीर नगर, मधुवन कालोनी शामिल हैं।

जिले में सीरो सर्वे की प्रकिया शुरू

जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शनिवार को सीरो सर्वे शुरू कर दिया गया। पहले दिन 12 टीमों ने 12 अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 380 लोगों के खून के सैंपल लिए। इन सैंपल की जांच के लिए केजीएमयू मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया है।

कोरोना जांच के साथ हेपेटाइटिस -बी,सी की भी इन सैंपल से जांच होगी। नगर निगम के वार्ड-23 और 55, कैंट के वार्ड-दो, जमालपुर गोमा, भावनपुर, शाहजहांपुर, शाहपुर, जैनपुर, पचौली में नमूने जुटाए गए।

नोडल प्रभारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि सीरो सर्वे के चलते पांच दिन तक 13 टीमें 45 क्षेत्रों से 1440 सैंपल इकट्ठा करेंगी। इन सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना स्थिति पर विचार किया जाएगा। इस सर्वे की जांच रिपोर्ट से पता चलेगा कि कितनी आबादी में वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है यानि कितने लोगो के शरीर में एंटीबॉडी बन गई है।

टीम ने लोगों से जानकारी ली कि कभी उनमें संक्रमण के लक्षण तो नहीं आए। बुखार, जुकाम, खांसी या फिर सांस लेने में तकलीफ तो नहीं हुई। परिवार, पड़ोस या फिर कोई संपर्क वाला मरीज कोरोना पॉजिटिव तो नहीं मिला। पीलिया, हेपेटाइटिस-बी, सी की जानकारी ली गई।

सर्वे के दौरान एक मरीज ऐसा भी मिला। जिसमें कोरोना के लक्षण थे। उसके दो सैंपल लिए गए, जिसकी देर शाम रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

रोडवेज कर्मचारी समेत पांच संक्रमित

सरधना में शनिवार को सीएचसी प्रभारी ने टीम के साथ इस्लामबाद में कैंप लगाया। यहां 32 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। जो लखनऊ लैब के लिए भेजे जाएंगे। इसके अलावा रेपिड किट से 76 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।

वहीं सरधना के रोडवेज कर्मचारी की मेरठ अस्पताल में कोरोना की जांच की गई। जिसमें पता चला कि कर्मचारी कोरोना से संक्रमित है। दो दिन पूर्व लैब भेजे गए सैंपल में नवादा, फरीदपुर व मंडी चमारान मोहल्ले में कुल चार लोग पॉजिटिव मिले। कुल मिलाकर पांच लोग क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए।

जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी कोआइसोलेट करा दिया गया। वहीं उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पांच केस सामने आए हैं।

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन का गनर भी निकला संक्रमित

दौराला व लावड़ क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। जिस कारण क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। शनिवार को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के गनर समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले।

सभी संक्रमितों को उपचार के लिए भेज दिया गया है और इलाका सील करने किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि लगभग पांच दिन पहले जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

जिसके बाद वह अपने कैंप कार्यालय में ही क्वारंटीन हो गए थे। शनिवार को उनके गनर समेत लगभग 12 लोग सीएचसी दौराला में जांच कराने पहुंचे। जांच में गनर पॉजिटिव निकला। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के पूर्व मंत्री का गार्ड भी यहां जांच कराने पहुंचा और पॉजिटिव पाया गया।

उन्होंने बताया कि मेरठ के आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर भी सीएचसी दौराला में जांच कराने पहुंचे और पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा जलालपुर गांव में कैंप लगाया गया। कैंप में ग्रामीणों की जांच की गई, जिसमें दो ग्रामीण कोरोना संक्रमित निकले।

वहीं, दौराला के वार्ड सात में भी दो लोग कोरोना संक्रमित निकला। मवाना का एक युवक भी यहां जांच कराने पहुंचा और संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपचार के लिए भेज दिया गया है और इलाका सील कराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाकर रखने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी।

सरूरपुर और रोहटा थाने पर मिले पॉजिटिव

थाने पर तैनात मुंशी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने के दफ्तर को सील कर दिया गया है। जबकि थाने में बैरिकेडिंग कर नाकेबंदी की गई है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कार्यालय में तैनात मुंशी मोहित कुमार के जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है तथा उसके संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों व लोगों को ट्रेस करने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

जिनकी सूची बनाकर रविवार को सैंपलिंग कराने का कार्य किया जाएगा। उधर, रोहटा थाना परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय पर कर्मचारी के पॉजिटिव जाने पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया और थाने के गेट को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि थाना व विद्यार्थी परिषद एक ही गेट के अंदर मौजूद है।

जहां एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आने के गेट को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। उसके संपर्क के लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेस कराया जा रहा है। जिनकी रविवार को सैंपलिंग कराई जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img