- जिला जज, डीएम व एसपी ने बार पदाधिकारियों को दी बधाई
- बार काउंसिल सदस्य बलवंत सिंह एडवोकेट ने किया मार्गदर्शन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन बिजनौर की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में वर्ष 2021 के वार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष अजीत पवार व महासचिव रामेंद्र सिंह सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य चुनाव अधिकारी मदन लाल अरोड़ा एडवोकेट ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला जज जय श्री अहूजा, विशिष्ट अतिथि डीएम रमाकांत पांडे व एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।
इस दौरान बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता गण मौजूद रहे। बिजनौर जिला जजी परिसर स्थित बार हाल में शुक्रवार की दोपहर दो बजे आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला जज बिजनौर जयश्री आहूजा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।
इस दौरान डीएम रमाकांत पांडे ने कहा कि वकील एक प्रशिक्षक भी है जो वादकारियों को न्याय दिलाने के साथ हमारे अधिकारियों को 90 प्रतिशत प्रशिक्षित करते हैं। केवल 10 प्रतिशत ही अधिकारी ट्रेनिंग में सीख पाते हैं। वरिष्ठ वकीलों की जिम्मेदारी है कि वह समय-समय पर अपने जूनियर अधिवक्ता और हमारे अधिकारियों को अपने अर्जित ज्ञान से रूल आॅफ लॉ के बारे में सिखाते रहें। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि हमारा और वकीलों का एक गुथा हुआ संबंध है।
देश के सवार्गीण विकास में वकीलों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बार व बेंच समन्वय स्थापित कर जनपद की सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहेगा। समारोह का संचालन चुनाव कमेटी अतिरिक्त चुनाव अधिकारी राधेश्याम चिकारा, राजीव त्यागी, महेंद्र सिंह ने किया।
इस दौरान सीजेएम बिजनौर दलिप सचान, बार काउंसिल सदस्य बलवंत सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन एसके बबली, पूर्व सचिव नवदीप कुमार, हरि सिंह भारतीय, तल्हा मकरानी, सौरभ शर्मा, शमशेर सैनी, आलोक गोविंद, सतीश कुमार, संतोष सिंह, अंशु विश्नोई, शेर सिंह, नरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।