Sunday, June 30, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsअधिकारी के नाबालिग बेटे ने हिट एंड से मचाया कोहराम!

अधिकारी के नाबालिग बेटे ने हिट एंड से मचाया कोहराम!

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: मुम्बई के हिट एंड रन को अभी लोग भूल नहीं पाये थे कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अलंकनंदा अपार्टमेंट कम्पाउंड में अधिकारी के नाबालिग बेटे का कार से कोहराम मचाने का​ वीडियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नाबालिग ने कार से कम्पाउंड में खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारकर परखच्चे उड़ा दिए। जिससे अलकनंदा अपार्टमेंट रह रहे लोगों में हड़कम्प मच गया।

गनीमत रही कि गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं मामला अधिकारी के बेटे से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने मामले में फिलहाल चुपी साध रखी है। पुलिस का कहना कि ऐसी किसी घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है, यदि कोई शिकायत आती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

07 28

जानकारी के अनुसार व्यापारी सुशील सिंहल बताया कि औषधि विभाग में तैनात अधिकरी 10 वर्षीय बेटे राजकुमार (काल्पनिक नाम) नाबालिग बेटे को डग्गामार कार से आनंद विहार स्थित अलंकनंदा अपार्टमेंट कम्पाउंड में 23 जून की रात्रि करीब 10 बजे अपने औषधि विभाग में तैनात महिला अधिकरी पति संग गाड़ी चलाना सिखा रही थी।

ड्राइविंग के दौरान नाबालिग बेटे का डग्गामार कार से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान कार बैक गियर में दौड़ गई। जिससे कैम्पस में खड़ी तीन अन्य कारों में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान कई बच्चे व महिलाएं बाल-बाल बच गईं। इस लापहरवाही के कारण अलकनंदा अपार्टमेंट में खड़ी मारुती ब्रेज़्ज़ा, वेगनार, एक्सएलसिक्स कारें छतिग्रस्त हो गईं।

औषधि विभाग में तैनात अधिकरी के रसूख के डर से अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया। उक्त घटना के बाद से अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में घटना के बाद से आक्रोश फैला हुआ है।

वहीं उक्त घटना के बारे में स्थानीय पुलिस से बात की गई, लेकिन पुलिस ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया। अगर इस घटना से सम्बंधित कोई तहरीर एवं सूचना मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments