Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

अफसरों को लखनऊ से मिली वाहवाही ‘वेलडन’

  • बेहद चाक चौबंद रही व्यवस्था, नहीं लगा शहर पर नकल का दाग
  • परीक्षा संपन्न होते ही दूसरे दिन भी शहर के कई इलाके जाम की भीषण चपेट में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पुलिस भर्ती परीक्षा के आयोजन में मेरठी अफसर खरे उतरे हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ से मेरठी अफसरों को वाहवही के साथ वेलडन कहा गया है। उधर, निर्विध्न परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद पुलिस महकमे के आला अफसरों से लेकर परीक्षा ड्यूटी में लगे सिपाहियों तक ने राहत की सांस ली।

दरअसल, ठान लिया गया था कि नकल माफियाओं के मंसूबों को मेरठ में तो कामयाब होने नहीं दिया जाएगा और फिर किया भी वैसा ही। आज व बीते कल प्रदेश भर से भले ही नकल माफियाओं को लेकर खबरें आती रहीं, लेकिन यहां के अफसरों ने परीक्षा आयोजन के मामले में नकल का दाग मेरठ पर नहीं लगने दिया।

12 17

पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहिन व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी गयी थीं। तारीख तय होने के बाद इस पर वर्क शुरू कर दिया गया। तमाम छोटी-छोटी बातें जिन्हें लीकेज भी कह सकते हैं सबसे पहले उन्हें बंद करने का काम किया। इसके अलावा जिम्मेदारी तय कर दी गयीं कि दो दिन किस के हिस्से में क्या काम रहेगा।

एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी टैÑफिक राघवेन्द्र मिश्रा और एसपी क्राइम अनित कुमार सरीखे तमाम आलाधिकारियों से ज्यादा एक टीम नजर आ रहे थे। पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विध्न व नकल विहिन कराने के लिए शुरुआत उन 35 सेंटरों से की गयी, जहां दो दिन यानि 17 व 18 को परीक्षा आयोजित करायीं गयीं।

वहां सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता किया गया। सीसीटीवी कैमरों से तमाम परीक्षार्थियों पर नजर रखने का इंतजाम किया गया। परीक्षा केंद्र में घुसने से लेकर परीक्षा कक्ष में जाने और परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने तक प्रत्येक परीक्षार्थी पर नजर रखने का पूरा इंतजाम किया गया था।

अभूत पूर्व सुरक्षा इंतजाम

पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते तमाम सेंटरों पर अभूत पूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। तमाम सर्किल में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी एएसपी व सीओ स्तर के अफसर को सौंपी गयी थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर पांच-पांच पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी थी।

14 16

कुछ पर ज्यादा फोर्स लगाया गया था। इसके अलावा महिला पुलिस कर्मी अलग से भी तैनात की गयी थीं। परीक्षा केंद्र के आसपास किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी गयी थी। जैमर से इस सुरक्षा चक्र को और भी ज्यादा पुख्ता कर दिया गया था।

एसटीएफ अलर्ट मोड पर

पुलिस भर्ती परीक्षा को मेरठ में नकल विहिन कराने के लिए आलाधिकारियों ने एसटीएफ को भी टॉस्क सौंपा था। तमाम अत्याधुनिक संसाधनों से लैस एसटीएफ व साइबर सैल की टीम दो दिन अलर्ट मोड पर रही। नतीजा सबके सामने है, मेरठ के एक भी परीक्षा केंद्र से नकल सरीखी कोई शिकायत नहीं मिली। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने का पूरा श्रेय इन तमाम तैयारियों को दिया जा रहा है।

आला अफसर राउंड पर

पुलिस भर्ती की दो दिनी परीक्षा के दौरान एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम व दूसरे सीनियर अफसर जो परीक्षा के आयोजन से जुडेÞ थे, भले ही वो किसी भी विभाग के रहे हों लगातार राउंड पर रहे। पुलिस के आला अफसर बगैर किसी सूचना के किसी भी परीक्षा केंद्र पर अचानक पहुंच रहे थे। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखा गया कि परीक्षार्थी डिस्टर्ब न हों।

परीक्षा संपन्न तो ली राहत की सांस

पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम पर्चा रविवार शाम छह बजे संपन्न होने के बाद दो दिन से जो अफसर दिन रात एक किए थे, उन्होंने राहत की सांस ली। बातचीत के दौरान जो उत्साह झलक रहा था उससे साफ जाहिर था कि तमाम पुलिस अधिकारी परीक्षा संपन्न होने से उत्साहित हैं। मेरठ से जब यह अपडेट लखनऊ में मौजूद अफसरों को भेजा गया तो वहां से भी वेलडन का मैसेज आया।

अमिताभ ठाकुर का योगी को पत्र, पेपर हुआ लीक

पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने की बात कहकर सनसनी फैला दी है। वहीं, पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के संभावित पेपर लीक की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के पेपर लीक होने के संबंध में सोशल मीडिया पर लगातार अत्यंत गंभीर तथ्य आ रहे हैं।

13 15

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इन उत्तर का द्वितीय पाली के कथित प्रश्न पत्र से मिलान किया तो इसमें नई दिल्ली, गृह मंत्रालय, भारत रत्न, 26 नवम्बर, दही, मुंशी प्रेमचंद, मिश्रित अर्थव्यवस्था, डीजीलाकर, सर, मथुरा, तेलंगाना, नीलिगिरी शृंखला, नंदलाल बोस, चन्द्रगुप्त, नरेन्द्र मोदी, फ्रांस, ग्रुप आॅफ ट्वेंटी, महाराष्ट्र, मिशन शक्ति सहित 19 प्रश्नों के उत्तर उस कथित प्रश्नपत्र के पाए गए। उन्होंने इसे गंभीर प्रकरण बताते हुए इन तथ्यों की उच्चस्तरीय और पारदर्शी जांच करा कर एफआईआर तथा परीक्षा निरस्त किए जाने पर विचार किए जाने की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर के दावे को बताया गलत

सोशल मीडिया में पेपर लीक के दावों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपने आॅफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट कर पेपर लीक के दावों को गलत बताया है। बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए एआई की सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।

18 16

यूपी पुलिस सिपाही के 60,244 पदों पर हो रही भर्ती

यूपी पुलिस सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की परीक्षा चल रही है। दो दिवसीय 17 और 18 फरवरी को आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा को सुचारू और सुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच पेपर लीक खबर परेशान करने वाली है। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक खबर से साफ इनकार कर दिया है और वायरल दावों की जांच करने की बात कही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img