- पुलिस आॅफिस पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बचाया
- खरखौदा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर के एक वृद्ध ने महिला और पुलिस उत्पीड़न से तंग होकर पुलिस आॅफिस पर खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आग के हवाले करना चाहा, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिसकर्मियों ने वृद्ध को आत्मदाह करने से रोक लिया और उसके हाथों से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली। इस दौरान पुलिस आॅफिस पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
लोहिया नगर निवासी अनिल शर्मा उम्र 60 वर्ष अपनी बेटी और पत्नी के साथ बुधवार दोपहर एसएसपी आॅफिस पहुंचा। पुलिस आॅफिस पर फरियादियों की भीड़ जमा थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण अपने आॅफिस में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस बीच अनिल शर्मा अचानक अपने कपड़ों में छिपाकर रखी पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और खुद पर उड़ेल ली।
शरीर पर पेट्रोल छिड़कने और आग लगाने का प्रयास करते देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर वृद्ध के हाथों से बोतल छीनी और उसे एक तरफ ले गये। एसएसपी ने पीड़ित वृद्ध की समस्या को सुना और तत्काल खरखौदा पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। खरखौदा थाना के बिजली बंबा बाईपास चौकी इंचार्ज भी एसएसपी आॅफिस पहुंच गये। उन्होंने पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी की।
अनिल शर्मा ने बताया कि लोहिया नगर की एक महिला ने उस पर छेडछाड़ का आरोप लगाया है। उस पर दबाव बनाकर पचास हजार रुपये मांग रही है। चौकी इंचार्ज भी उनके घर लगातार दबिश देकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। अनिल ने बताया कि विनोद परमार उनका पड़ोसी है। उसके बेटे पीयूष परमार को मेरे बेटे शाकुल शर्मा ने एक पचास हजार कीमत का मोबाइल फाइनेंस कराया था।
जिसकी किश्त पीयूष नहीं दे रहा था। जब उससे दुकानदार की किश्त देने को कहा तो उसने बेटे के साथ मारपीट कर दी। पड़ोस की एक महिला है जो पीयूष के साथ रहती है। उसने परेशान करना शुरु कर दिया और पुलिस के पास छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दे दी। तभी से खरखौदा पुलिस उसे परेशान कर रही है।