- ग्रामीणों ने विरोध कर गोवंशों को पकडने की मांग की
जनवााणी संवाददाता |
कांधला: गांव नाला में अल सुबह घूमने निकले एक वृद्ध पर आवारा गोवंश ने हमला करते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने वृद्ध को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को पकडवाने की मांग की है।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI
कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी 65 वर्षीय महेशवीर बुधवार की प्रात लगभग साढे सात बजे अपने घर से खेत की तरफ घूमने निकले थे। इसी बीच गली में ही आवारा गोवंश ने महेशवीर पर हमला करते हुए टक्कर मार दी जिससे महेशवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास मौजूद लोगों ने गौवंश को वहां से भगाया।
वहीं परिजनों ने वृद्ध महेशवीर को एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश वीर की मौत से ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने मामले की सूचना थाना कांधला पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामले में मृतक के पुत्र ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।