Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएमडी के आदेश पर ट्रांसफार्मर चोरी की जांच को पहुंचे अधिकारी

एमडी के आदेश पर ट्रांसफार्मर चोरी की जांच को पहुंचे अधिकारी

- Advertisement -
  • चोरों से बचा ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बेचा
  • अकूत संपत्ति अर्जित की आरोपी लाइनमैन ने

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: ट्रांसफार्मर चोरी मामले के आरोपी लाइनमैनों पर गाज गिर सकती है। मामले की जांच को शनिवार को एक्सईएन मवाना पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर इस मामले के खुलासे के बाद कुछ जांच में लाइनमैनों की अय कारगुजारियां भी बेपर्दा होने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले के सामने आने के बाद पीवीएनएल के बड़े अफसर भी लाइनमैनों की कारगुजारियों से हैरान हैं।

माना जा रहा है कि इस कांड के सामने के बाद पीवीएनएल में कायदे कानून सख्त कर दिए जाएंगे। हमारे मियां घर नहीं, हमें किसी का डर नहीं। ये वाक्य विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारियों पर एकदम सटीक होते नजर आते हैं। विद्युत विभाग के लाइनमैनों की तो बात ही निराली है। मामला लगभग डेढ़ माह पूर्व का है। जहां मखदूमपुर रोड पर लगा ट्रांसफार्मर चोरों ने चोरी करने का प्रयास तो किया,

लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद विद्युत विभाग के लाइनमैन ने ही चोरों से बचे ट्रांसफार्मर का सामान बेच दिया। मामला दो लाइनमैन की वायरल आॅडियो में उजागर हुआ था। आॅडियो वायरल होने पर हुई शिकायत के बाद एमडी पश्चिमांचल ने मामले पर जांच बैठा दी थी। शनिवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की।

बता दे कि कांवड़ यात्रा से पूर्व 26 जुलाई की रात नगर की मखदूमपुर रोड पर चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास किया था। किसी के आने पर या ट्रांसफार्मर में एल्यूमीनियम का तार मिलने पर चोर उसे छोड़ गए थे। इस मामले में जेई की ओर से चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन हाल ही में दो लाइनमैन के बीच हुई फोन की रिकार्डिंग वायरल हो गई थी।

जिसमें दो लाइनमैन बातचीत के दौरान नदीम नाम के तीसरे लाइनमैन के बारे में बात कर रहे थे कि किस तरह आरोपी नदीम ने चोरों से बचे ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। वहीं, उस पैसे से बिजलीघर में टीन शेड डाला गया था। आॅडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत बिजली विभाग के आलाधिकारियों से की गई थी।

इस मामले में एमडी पश्चिमांचल चैत्रा वी. ने जांच टीम गठित की थी। इसी क्रम में शनिवार को एक्सईएन अजित सिंह, जेई अमित त्रिपाठी आदि पहुंचे और मामले की जांच की। एक्सईएन ने बताया कि जांच पूरी कर आलाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

आय से अधिक सम्पति का मालिक है आरोपी लाइनमैन

वायरल रिकार्डिंग में जिस लाइनमैन पर ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। वह विद्युत विभाग में हमेशा चर्चित रहा है। नगर हो या देहात अधिकांश बिजली चोरी इसी लाइनमैन की सेटिंग से की जाती है। लाइनमैन के खिलाफ जांच चलने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा है। क्योंकि ट्रांसफार्मर का सामान बेचने में लाइनमैन के साथ कई अधिकारी भी शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments