जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मवाना आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा की टीम ने शुक्रवार देर रात मवाना के मौहल्ला मुन्नालाल डाकखाने वाली गली में अमित जैन के घर पर छापा मारकर छः सटोरियों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। थाना पुलिस को नहीं लगी कानोकान खबर एसएसपी के आदेश पर स्पेशल टीम ने मुन्नालाल मौहल्ले के डाकखाने वाली गली में अमित जैन के मकान पर छापेमारी करते हुए मौके से अमित जैन के बेटे वासु,भतीजे सुजल,बड़े सट्टा किंग शमीम,कपिल,बबलू,शाहरुख को गिरफ्तार किया। टीम ने सभी छः लोगों के पास से 16 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप बरामद किए, छापेमारी की सूचना लीक होने के चलते सरगना अमित जैन पहले ही फरार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक शमीम, बबलू और शाहरुख को टीम ने कल्याण सिंह मौहल्ले के अटोरा रोड़ से जबकि वासु, सुजल, कपिल को अमित जैन के घर से पकड़ा।