जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव जो कि पेशे से एक यू ट्यूबर है। आए दिन खबरों में छाये रहते है कुछ दिनों पिछले यूट्यूबर पर सांप के जहर के सप्लाई करने के मामले में यू ट्यूबर बुरी तरह फंसे थे। अब यूट्यूबर के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है।
हाल ही में एल्विश यादव का सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायल हो रहा है। जिसमें जम्मू-कश्मीर के कटरा में पत्रकार और उनकी टीम के बीच झड़प हो गई है, जिसमें एल्विश यादव भागते नजर आ रहे हैं। दरअसल, एल्विश यादव जम्मू-कश्मीर के कटरा में अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी की हालिया यात्रा के दौरान एक और विवाद में फंस गए हैं।
एल्विश यादव के दोस्त की जम्मू में एक रिपोर्टर से बहस हो गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बढ़ते ही एल्विश यादव मौके से भाग गए। पत्रकार की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश यादव कहीं जा रहे हैं और पत्रकार एल्विश को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव मौके पर मौजूद रिपोर्टर के एक सवाल पर भड़क जाते हैं और रिपोर्टर के रिकॉर्डिंग करने के दौरान उनके कैमरे को धक्का दे देते हैं। इसके बाद उनके दोस्त राघव शर्मा ने बीच में आकर रिपोर्टर का कॉलर पकड़ लिया और मीडिया कर्मी से बदसलूकी की।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1