जनवाणी संवाददाता |
नगीना: थाना प्रभारी कष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि थाने के एसआई राजकुमार नैयन ने शुक्रवार को अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों की मदद से गश्त के दौरान बढ़ापुर रोड स्थित ग्राम काजी वाला के निकट मंदिर के पास से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को पकड़ा।
जब उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से कुछ संदिग्ध समान मिला। जिस पर उक्त व्यक्ति को थाने लाकर पूछ ताछ की गई तो उसने अपने पास 500 ग्राम चरस की पोटली और अपना नाम दिलशाद पुत्र कलवा निवासी रसूलपुर मिठठे थाना क्षेत्र बढ़ापुर बताया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर अरुण जैन 8277212139
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1