जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी जिले के हापुड़ में तड़के ही एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, थाना सिधौली के पास से एक ट्रक जो हापुड़ से लखनऊ जा रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई।
बता दें कि, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मृत्यु हो गई है। यादवेंद्र यादव, सीओ सिधौली का कहना है कि, ट्रक को मौके से हटा दिया गया है। साथ ही अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, और जांच-पड़ताल जारी है।