जनवाणी संवाददाता |
ऊन: सोमवार की सुबह ऊन से अपाची बाइक को लूटकर फरार बदमाशों को चौसाना पुलिस ने गंगारामपुर के जंगल में घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया। मुठभेड के बाद तीन बदमाश मौके से फरार हो गये जबकि एक बदमाशों को पुलिस ने पकड लिया। मुठभेड के दौरान पकडे गये बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि एक सिपाही घायल हो गया। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI
झिंझाना थाना क्षेत्र के ऊन में चार बाइक सवार बदमाशों ने अपाची बाइक को लूट लिया और फरार हो गए। ऊन पुलिस ने लूट की सूचना जैसे ही वायरलैस से फ्लेश की तो चौसाना पुलिस एक्टिव हो गई। चौकी प्रभारी समयपाल अत्री ने टीम के साथ ऊन प्रत्येक नाको पर तलाशी शुरू कर दी। जैसे ही बदमाश ऊन से आ रहे थे तो गंगारामपुर के जंगल में बदमाशो को रोकने का प्रयास किया।
बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया और जवाबी कार्रवाई करते हुये पुलिस ने एक बदमाश वाहिद निवासी बुंटा थाना गढ़ी पुख़्ता को पकड लिया। जबकि तीन अन्य बदमाश भाग निकले।
पकडे गयें बदमाश के पैर में कार्यवाही के दौरान गोली लग गई। घटना के दौरान अमित नाम का एक सिपाही भी घायल हो गया। दोनों घायला को अस्पताल मेे भर्ती कराया गया । सूचना पर एसओ झिंझाना मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।