जनवाणी ब्यूरो |
शामली: गुरुवार को शहर के वीवी इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजयुमो पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष डा. अनुराग शर्मा ने संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सुखविंद्र सोम ने कहा गया कि वैक्सीन कोरोना महामारी को परास्त करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। कार्यक्रम संयोजक डा. अनुराग शर्मा ने बताया कि कैंप में 200 लोगों को वेक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया।
इस मौके पर अरुण बंसल, मानस संगल, प्रधानाचार्य एसके आर्य, देवाशीष वर्मा कार्तिक सरोहा, नंदू राणा, बृजमोहन शर्मा, गौरव विश्कर्मा, तेजस्वी पंवार आदि मौजूद रहे।
जिला मंत्री ने किया वैक्सीन सैंटरों का निरीक्षण
भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने प्रदेश नेतृत्व के दिशा निदेर्शों पर शामली नगर के वैक्सिनेशन सैंटरों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। ड्यूटी कर रहे स्टाफ से उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कराने का आस्वासन दिया।
साथ ही आग्रह कि कि वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले नागरिकों के साथ अपना व्यवहार सौम्या रखें। विवेक प्रेमी ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना से निपटने व तीसरी लहर का मजबूती से सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।