Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआज से सामान्य हो जाएगा बसों का संचालन लेकिन...

आज से सामान्य हो जाएगा बसों का संचालन लेकिन…

- Advertisement -
  • 28 अगस्त तक मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसों का सप्ताह में चार दिन रहेगा रूट डायवर्जन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ समेत आसपास के जनपदों में शिवरात्रि का पर्व संपन्न होने के साथ ही रविवार से बसों का संचालन सामान्य हो जाएगा। लेकिन मुरादाबाद क्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी की आवश्यकता होगी क्योंकि श्रावण मास में इस वर्ष आठ सोमवार होने के कारण मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को शुक्रवार से सोमवार तक हर सप्ताह रूट डाइवर्ट करके निकाला जाएगा। जिसके कारण इस बार बार बसों को करीब 60 किमी अधिक सफर भी करना पड़ेगा।

आरएम मुरादाबाद की ओर से इस संबंध में आरएम मेरठ समेत परिवहन निगम के सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित किए गए हैं। जिनमें अवगत कराया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद ने श्रावण मास का प्रथम सोमवार से लेकर अष्टम सोमवार 28 अगस्त तक वाहनों का रूट परिवर्तित करने की जानकारी दी है। बताया गया है कि मुरादाबाद क्षेत्र में प्रत्येक श्रावण सोमवार एवं शिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों पर गंगाजल से जलाभिषेक किया जाता है।

एसएसपी मुरादाबाद ने अपने पत्र में कहा है कि जनपद में श्रद्धालुओं की मार्ग सुरक्षा के लिए 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार से सोमवार तक यानी सप्ताह में चार दिन रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। राष्ट्रीय राजमार्गों पर उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों द्वारा तेज गति से संचालन के दृष्टिगत कांवडियों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

05 14

जिसके दृष्टिगत श्रावण मास के दौरान रोडवेज बसों की गति सीमा पर नियंत्रण किया जाना नितान्त आवश्यक है। जिसको देखते हुए मेरठ में सोहराब गेट समेत निगम के विभिन्न डिपो द्वारा संचालित रोडवेज बसों के समस्त चालक, परिचालकों को निर्देशित किया गया कि विभिन्न राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर श्रावण मास के दौरान रोडवेज बसों की गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा से अधिक न रखी जाए।

शहर के मुख्य मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक मार्गो पर रोडवेज बसों की गति निर्धारित न्यूनतम गति सीमा से अधिक न रखी जाए। जिससे कांवडियों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाए। निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग के अलावा रविवार से दिल्ली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत अधिकतर मार्गों पर बसों का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

वहीं महानगर बस सेवा इलेक्ट्रिक के प्रभारी विपिन कुमार सक्सेना और सीएनजी के प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि रविवार से सिटी बस सेवा भी सुचारू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संचालन से जुड़े समस्त स्टाफ को रविवार सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुंचने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ सभी चालकों, परिचालकों को भी बसों का संचालन रविवार सुबह से शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पिछले पांच दिन पूर्व संचालन बंद करके महानगर सेवा की सभी बसों को लोहियानगर डिपो में भेज दिया गया था।

रविवार सुबह से सभी मार्गों पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों का नियमित रूप से संचालन शुरू हो जाएगा। इस दौरान मुरादाबाद मार्ग पर जाने वाली बसों के संचालन में रूट परिवर्तन के कारण 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार से सोमवार तक फेरबदल जारी रहेगा। इनमें मेरठ से बरेली, गोरखपुर, बदायूं, अमरोहा आदि मार्गों पर बसों का संचालन 60 किलोमीटर अधिक किया जाएगा। मेरठ से लखनऊ जाने वाली बसें बुलंदशहर, बबराला, बदायूं, बरेली होकर जाएंगी। जबकि हल्द्वानी के लिए बिजनौर, अफजलगढ़, काशीपुर, रुद्रपुर मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। इसी के अनुरूप किराये में भी वृद्धि लागू रहेगी। -आसिफ अली, केन्द्र प्रभारी, सोहराब गेट, मेरठ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments