जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के 12 दिन भी हंगामा जारी है क्योंकि विपक्ष चीन के मुद्दे पर चर्चा की अपनी मांग पर अभी भी अड़ा हुआ है। वहीं कोरोना संक्रमण पर देश को संदेश देने के लिए आज दोनों सदनों के सभापति मास्क लगाकर संसद पहुंचे। इसके अलावा केंद्र तमिलनाडु, हिमाचल और कर्नाटक में एसटी सूची को संशोधित करने के लिए राज्यसभा में तीन विधेयक पेश करेगा।
04:42 PM, 22-DEC-2022
विपक्ष के हंगामा के चलते चौथी बार स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
चीन के साथ सीमा विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही चौथी बार स्थगित करनी पड़ी। तीन बार के स्थगन के बाद शाम चार बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सांसदों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी।
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड की स्थिति और सरकार की तैयारियों पर सदन में बयान दिया। इस दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे और जरूरी मुद्दों पर बहस की मांग की। कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे किरीट सोलंकी ने सदन को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इस अस्वीकार कर दिया। इसके बाद सदन को शाम 4.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
04:25 PM, 22-DEC-2022
कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करें राहुल गांधी
कांग्रेस के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने से इनकार करने पर संसद भवन में भाजपा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि हमने राजस्थान में अपनी ‘जन आक्रोश यात्रा’ रोक दी। राहुल गांधी को भी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए, क्योंकि लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।
04:14 PM, 22-DEC-2022
प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सांसदों के मास्क न पहनने की निंदा की
संसद में मास्क पहनने के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज सदन अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि कोविड की स्थिति देखते हुए सभी सांसद मास्क पहन कर आएं, लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। ये उनकी मानसिकता दिखाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम अनुरोध करते हैं कि सदन अध्यक्ष का सम्मान करने की परंपरा को वे आगे बढ़ाएं।
विपक्ष के हंगामा पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज राज्यसभा में भारत-चीन सीमा पर चर्चा के लिए विपक्ष ने हंगामा खड़ा किया। जब सदन अध्यक्ष ने कहा कि सदन के नेता और विपक्ष के नेता मेरे कैबिन में आएं बातचीत करते हैं। तब मल्लिकार्जुन खरगे ने अहंकार के साथ इसे ठुकरा दिया। हम इसकी निंदा करते हैं।
04:08 PM, 22-DEC-2022
पीएम मोदी की गुजरात में रैलियों पर क्यों रोक नहीं लगी?
कोविड की नई लहर की आशंका के बीच कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ स्थगित करने की मांग पर पार्टी सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज जब राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए दिल्ली में आ रहे हैं तब उनको ओमिक्रॉन दिख रहा है। ओमिक्रॉन के मामले अगस्त से सामने आ रहे हैं। तब पीएम मोदी की गुजरात चुनाव में रैलियों पर क्यों रोक नहीं लगी? मिलेट लंच क्यों हुआ? सदन बिना मास्क क्यों चला?
03:06 PM, 22-DEC-2022
सरकार ने कोरोना पर राजनीति नहीं की: राज्यसभा में बोले मनसुख मंडाविया
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में भी कोरोना की स्थिति पर बयान दिया। मांडविया ने कहा कि हमने कोविड पर कोई राजनीति नहीं की है। देशभर के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं और चलाए जा रहे हैं। हमने देश में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की समीक्षा की है।
02:08 PM, 22-DEC-2022
कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है: स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर लोकसभा में अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जापान, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर चुकी है।
तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकार ने एनडीआरएफ, आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है। कोरोना से निपटने के लिए भारत में अब तक कोरोना के 220 करोड़ से ज्यादा टीके लग चके हैं। राज्यों को कोविड से सहायता के लिए मदद दी जा रही है। उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सलाह दी गई है।
एयरपोर्ट पर विदेश से भारत आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि हमने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से भारत आने वाले लोगों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच करना शुरू कर दिया है। हम महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रहे हैं।
मास्क, सैनिटाइजर को फिर से उपयोग में लाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लोकसभा में कहा कि त्योहारी और नए साल के मौसम के मद्देनजर, राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें।
राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सलाह
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। कोविड-19 के नए प्रकार की समय पर पहचान करने के लिए राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सलाह दी जाती है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए जा चुके हैं।
पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं।
01:25 PM, 22-DEC-2022
कोरोना की ताजा स्थिति पर दोनों सदनों में बयान देंगे स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया
कोरोना की ताजा स्थिति पर अहम जानकारी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज संसद के दोनों सदनों में अपना बयान देंगे। दोपहर दो बजे वे लोकसभा को संबोधित करेंगे तो दोपहर ढाई बजे राज्यसभा को संबोधित करेंगे।
01:06 PM, 22-DEC-2022
राज्यसभा में मास्क लगाकर पहुंचे पीएम मोदी
राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और कई अन्य सांसद मास्क पहनकर पहुंचे हैं। वहीं चीन से तनाव के मुद्दे पर चर्चा को लेकर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
12:15 PM, 22-DEC-2022
विपक्षी सांसदों ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग और बिहार के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी को लेकर विपक्षी सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए। इससे पहले पीयूष गोयल ने कांग्रेस को 1962 युद्ध की याद दिलाकर घेरने की कोशिश की।
11:37 AM, 22-DEC-2022
संसद में मास्क लगाकर पहुंचे दोनों सभापति
कोरोना संक्रमण पर देश को संदेश देने के लिए आज दोनों सदनों के सभापति मास्क लगाकर संसद पहुंचे। उनके अलावा भाजपा और विपक्ष के कई सांसद भी मास्क लगाए नजर आए।
11:21 AM, 22-DEC-2022
लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
11:15 AM, 22-DEC-2022
संसद में इन नेताओं ने दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) के सांसद जीके वासन ने देश में मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने की आवश्यकता” पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।
अनिल देसाई, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की दीवारों पर जातिवादी टिप्पणी के मुद्दे पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।
आप सांसद राघव चड्ढा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कोरोना से आसन्न खतरे और इससे निपटने के लिए सरकार की तैयारी पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
11:05 AM, 22-DEC-2022
खरगे की अन्य विपक्षी नेताओं के साथ बैठक, चीन के मुद्दे पर चर्चा
केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्ष के नेता से मुलाकात की। इसबैठक में सदन में चीन के साथ सीमा के मुद्दे को उठाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
11:04 AM, 22-DEC-2022
एसटी सूची को संशोधित करने के लिए राज्यसभा में तीन विधेयक पेश करेगी सरकार
केंद्र सरकार आज तमिलनाडु, हिमाचल और कर्नाटक में एसटी सूची को संशोधित करने के लिए राज्यसभा में तीन विधेयक पेश करेगी।