Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

कोरोना पीड़ित पांच माह की बच्ची व मां को अलग कक्ष देने के आदेश

  • डीएम ने सीएमओ को कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के दिए दिशा निर्देेश

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: डीएम ने बिजनौर के कोविड सेंटर स्वाहेड़ी में भर्ती कोरोना पीड़ित मां व उसकी पांच माह की बच्ची को अलग से कक्ष दिलाने या होम आइसोलेशन की व्यवस्था कराने के आदेश दिए गए। सीएमओ को कोरोना की चेन रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया।

सोमवार को डीएम रमाकान्त पांडेय ने कलैक्ट्रेट सभागार इंटीग्रेटेड कंट्रोल रुम में सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वाहैड़ी स्थित एल-01 कोविड केयर सेंटर में भर्ती महिला, जिसकी पांच माह की बच्ची है, को नियमानुसार होम आईसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही अमल में लाएं अथवा उसके लिए अलग से कमरे की व्यवस्था कराए।

सीएम की ओर से सैम्पिलिंग की संख्या आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की जाएगी। जिले की जनसंख्या के हिसाब से सैम्पिलिंग की संख्या में वृद्धि करायें और उनकी गुणवत्तापूर्वक जांच कराना सुनिश्चित करें।

जिन प्रारूपों पर सूचना वांछित होती है, उन प्रारूप पर संबंधित सूचना प्राप्त नहीं हो रही है, जो कि असंतोषजनक है। सीएमओ को यह भी निर्देश दिए कि उनकी अध्यक्षता में नियमित रूप से होने कोविड-19 समीक्षा बैठक में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि को भी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें ताकि उनके कार्यों की भी समीक्षा की जा सके।

उन्होंने कान्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य को सुचारु और गुणवत्तापूर्वक संपादित करने के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम में संबंधित लेखपाल एवं पंचायत सेक्रेट्री को निश्चित रूप से शामिल कराएं तथा इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए एमओआइएस को एसडीएम से संपर्क करने के लिए निर्देशित करें।

समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि छह सितंबर, 20 को कुल 29 कोरोना वायरस संक्रमण के केस पाए गए, जिनको शामिल करते हुए जिले में कुल 566 एक्टिव केस मौजूद हैं।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 135 से ज्यादा सर्विलांस टीमों द्वारा कन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य जारी रहा। इस अवसर पर सीडीओ कामता प्रसाद सिंह, एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानंद झा, एसीएमओ डा. एसके निगम व सीएमएस आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...

Meerut News: तिरंगा यात्रा में बोले-भाजपाई भारतीय सेना पर गर्व

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: राष्ट्र प्रेमी नौजवानों ने माता बहनों...

Meerut News: मंदिर में चोरी करते युवक को दबोचा, धुनाई

जनवाणी संवाददाता |सरधना: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो...

Meerut News: बस 15 दिन और, दौड़ने लगेंगी नमो भारत व मेरठ मेट्रो

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: देश में पहली बार एक ही...

Meerut News: भीषण गर्मी का कहर, लू के थपेड़ों से हर कोई हलकान

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव...
spot_imgspot_img