Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘प्रयास’ एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘प्रयास’ एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने और अपनी प्रतिभा एवं ज्ञान के प्रदर्शन का एक शानदार अवसर प्रदान करने के आशय से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘प्रयास’ का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में वें विद्यार्थी, जो 12वीं उत्तीर्ण है या 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है तथा जिनकी आयु 16-18 वर्ष के मध्य है ने, प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या लगभग 700 रही ।

मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को टैबलेट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को स्मार्ट फोन एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को स्मार्ट वॉच प्रदान करने की उद्घोषणा की थी । इसके अतिरिक्त यह भी उद्घोषणा किया गया था कि वें प्रतिभागी जो इस प्रतियोगिता में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते है और आगामी प्रवेश सत्र 2023-24 में मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं तो उन्हें, यदि छात्रा है तो 15 प्रतिशत और यदि छात्र है तो 10 प्रतिशत प्रति वर्ष शिक्षण शुल्क में छूट प्रदान किया जायेगा।

साथ हीं मदरहुड विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को जिसने इस प्रत्योगिता में प्रतिभाग किया है, उसे शिक्षण शुल्क का 5 प्रतिशत छात्रवृति भी प्रदान किया जायेगा।

प्रतियोगिता प्रातः 10:30 बजे से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रणाली में प्रारम्भ हुआ और सुचिता पूर्ण सम्पन्न हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘प्रयास’ का परिणाम निष्पक्षता पूर्वक त्वरित घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सचिन कुमार ने , द्वितीय स्थान अंशिका शर्मा ने और तृतीय स्थान तनिषा पंत ने प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय, रुड़की के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा, कुलसचिव डॉ० एन० के० यादव, निदेशक (अकैडमिक) प्रो० (डॉ०) वी० के० सिंह एवं निदेशक (प्रशासन) दीपक शर्मा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में टैबलेट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी स्मार्ट फोन एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी स्मार्ट वॉच प्रदान की गयी।

इसके अतिरिक्त अंशिका, निक्की गुप्ता हिमानी, मो ० तैयब, कल्फा, अंजलि, सुहाना अंसारी, स्नेहा सिंह, पारूल, शगुन कुमार, प्रिन्स सैनी तथा अल्फिया को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments