Saturday, June 22, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutउफ ! ये गर्मी मार डालेगी, पारा 44 के पास

उफ ! ये गर्मी मार डालेगी, पारा 44 के पास

- Advertisement -
  • नहीं है राहत के आसार, गर्मी कर रही बीमार

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: उफ! ये गर्मी मार डालेगी, पारा 44 के पार चल रहा है और कोई राहत नहीं मिल रही है। गर्मी से लोग बीमार हो रहे है। लू का असर तेज बना हुआ है। मौसम अभी राहत देता नहीं दिख रहा है। मानसून के आने से पहले होने वाली बारिश न होने के चलते गर्मी का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है। पिछलों सालों की तुलना में इस बार अप्रैल, मई और अब जून में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच सांस लेना दूभर हो रहा है और मौसम सुबह से ही गर्म हो रहा और रात तक राहत नहीं मिल रही है।

मौसम के गर्म होने से दिन में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जून माह में पड़ रही गर्मी से अभी राहत नहीं दिख रही है। गर्मी के चलते तापमान भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को प्रदूषण मेरठ में 115, बागपत 186, गाजियाबाद 181, मुजफ्फरनगर 209, जयभीमनगर 254, गंगानगर 167, पल्लवपुरम 163 दर्ज किया गया। मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 42 व न्यूनतम 29 दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि अभी गर्मी ऐसे ही बनी रहेगी, गर्म हवा चल रही है, जिनकी रफ्तार और बढ़ेगी। 19 और 20 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार है, जिस कारण से वेस्ट यूपी मेंं भी थोड़ा मौसम बदल सकता है और एक दो डिग्री तापमान कम होने के आसार है।

पीवीवीएनएल एमडी का फिर चला चाबुक

पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने लापरवाही बरतने वालों पर एक बार फिर चाबुक चलाया है। फोन अटेंड न करने, कार्य स्थल पर बिना किसी पूर्व अनुमती के अनुपस्थित रहने व ट्रांसफार्मर बदलने में हुई अनावश्यक देरी पर अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता निलंबित एवं दो अधीक्षण अभियंताओ को कारण बताओ नोटिस तथा दो मुख्य अभियंताओ को चेतावनी दी है।

गंगानगर में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदलने में हुई अनावश्यक देरी पर अधिशासी अभियन्ता एवं उपखंड अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। राहुल सिसौदिया अवर अभियन्ता 33/11 केवी उपकेन्द्र को अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मंडल, मेरठ द्वारा पूर्व में ही निलम्बित किया जा चुका है। 11 जून को गंगानगर का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर बस कपलर के माध्यम से 11 केवी फीडरों को बारी-बारी से विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी। 12 जून को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया।

उपकेन्द्र पर पहुंचने के बाद भी नया ट्रांसफार्मर लगाने में अनावश्यक देरी की। इससे घंटों उपभोक्ता बगैर बिजली के परेशान रहे। विभाग की छवि धूमिल हुई। उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता साइट से गायब थे। जांच में वह दोषी पाए गए है। इस मामले में सुधांशु श्रीवास्तव अधिशासी अभियन्ता व दिनेश मौर्य उपखंड अधिकारी को निलम्बित कर दिया। उन्हें मुरादाबाद से अटैच किया है। ट्रांसफार्मर लगाने में देरी पर राजेंद्र बहादुर अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल व राजीव गर्ग अधीक्षण अभियंता विद्युत भंडार मंडल को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। इनके अलावा धीरज सिन्हा मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र मेरठ तथा आनंद प्रकाश मुख्य अभियंता डीक्यूसी को चेतावनी दी गयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments