जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: मंगलवार की सुबह मेरठ पड़ोस रोड पर हिंडन नदी के निकट ईटों से भरे एक बेकाबू डंपर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे के बाद जहां ट्रैक्टर उलट गया। वहीं ट्रैक्टर सवार तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह सड़क हादसा मंगलवार की सुबह उस वक्त हुआ जब खेड़ी कलां निवासी तीन सगे भाई इमाम,अब्दुल व कादिर मोहम्मद अली पुत्र गण इंतजार अपने ट्रैक्टर को लेकर खेत में काम करने जा रहे थे।
बताया गया है कि इसी दौरान बड़ौत की ओर से आ रहे ईंटों से भरे बेकाबू डंपर ने ट्रैक्टर में सामने से रॉन्ग साइड में जाकर टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर उलट गया। ट्रैक्टर पर सवार तीनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस हादसे के बाद जहां रोड पर जाम लग गया।
वहीं दूसरी और चालक डंपर छोड़कर मौके पर से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों सगे भाइयों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है। समाचार लिखे जाने तक हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।