Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeWorld Newsपाकिस्तान: आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं, कैसे मनेगा रमजान ?

पाकिस्तान: आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं, कैसे मनेगा रमजान ?

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: इस्लामिक धर्म में रमजान का महीना शुरू हो गया है। रमजान का महीना इस्लामिक लोगों के लिए बेहद पवित्र होता है। दूसरी ओर पाकिस्तान के हाल अभी भी बेकार है। रमजान के दौरान पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं है। उधर, महंगाई के कारण पाकिस्तान की जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है।

दरअसल, सेंसिटिव प्राइस इंडीकेटर एसपीआई के अनुसार, पाकिस्तान में मार्च के अंतिम सप्ताह में महंगाई 47 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह जानकारी पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स ने दी है। इससे दैनिक उपयोग की चीजों के रेट बढ़ ही रहे हैं।

ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के डाटा के अनुसार

पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के डाटा के अनुसार, रेट इस प्रकार हुए हैं। प्याज की कीमतों में (228 प्रतिशत), गैस (108 प्रतिशत), आटा (120 प्रतिशत), सिगरेट (165 प्रतिशत), डीजल (102 प्रतिशत), चाय (94 प्रतिशत), केले (89 प्रतिशत), चावल बासमती (81 प्रतिशत), पेट्रोल (81 प्रतिशत), अंडे (79 प्रतिशत) कीमतें बढ़ गई हैं।

डाटा के अनुसार, 51 जरूरी सामान में से 26 के दाम बढ़ गए हैं। 12 चीजों के दामों में थोड़ी कमी आई है और 13 चीजों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिकन (8.14 प्रतिशत), मिर्ची पाउडर (2.31 प्रतिशत), एलपीजी (1.31 प्रतिशत), सरसों का तेल और लहसुन (1.19 प्रतिशत), घी (0.83), खाद्य तेल (0.21 प्रतिशत) की कमी आई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments