जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: फिल्म डायरेक्टर एकता कपूर के खिलाफ पाल समाज ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पाल समाज के युवाओं ने एकता कपूर द्वारा निर्मित वेब सीरीज फिल्म में समाज की आराध्य अहिल्याबाई के बारे में दिखाई गई गलत दृश्य व अर्नगल टिप्पणी को लेकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अहिल्याबाई चौक पर एकता कपूर का पुतला फूंका गया।
पाल समाज के युवाओं ने एकता कपूर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पाल समाज के सभासद अरविंद धनगर ने कहा कि एकता कपूर मीडिया के सामने आकर पाल समाज से माफी नहीं मांगी मांगे और इस वेब सीरीज को बंद नहीं किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर ऐस नहीं हुआ तो मुंबई जाकर एकता कपूर की फिल्मों, वेब सीरीज का जमकर विरोध और बहिष्कार किया जाएगा। हमारे धार्मिक, सैनिकों, महिलाओं और महापुरूषों पर इस तरह की टिप्पणी की तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्हें सबक सिखा देंगे। पुतला फूंकने में पाल समाज के दर्जनों युवा मौजूद रहे।