जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एशियन गेम्स में देश के लिए 72 साल बाद शॉटपुट में ब्रॉज मेडल जीतने वाली किरण बालियान के लिए मेरठ वासियों ने पलक-पांवड़े बिछा दिए। परतापुर प्लाजा पहुंचने पर उसका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। जहां से खुली कार में सबका अभिवादन करते हुए कारों के काफिले के साथ वह रुड़की रोड स्थित एकतानगर में अपने आवास पहुंची। जहां टीका लगाकर उसका स्वागत किया गया, वहीं परिवार की महिलाओं ने बलाइयां लेते हुए नजर उतारने की परम्परा भी निभाई।
शनिवार को किरण के विजेता बनकर घर लौटने की खबर एकतानगर समेत क्षेत्र के हर घर तक पहुंच गई थी। किरण के पिता सतीश बालियान, मां बॉबी बालियान और छोटा भाई देव बालियान तमाम शुभचिंतकों के साथ सुबह सवेरे ही उसे लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे। दोपहर के समय वह परिजनों के साथ जैसे ही मेरठ की सीमा में पहुंची, आरएसओ वाईपी सिंह, एथलीट कोच गौरव चौधरी समेत अनेक लोगों ने किरण का स्वागत किया।
इस अवसर पर वाईपी सिंह ने कहा कि किरण मेरठ के साथ साथ पूरे देश का गौरव है। कोच गौरव सिंह ने बधाई देते हुए ओलंपिक में मेडल लाने की कामना की। परतापुर से बाईपास होते हुए किरण कारों के काफिले के साथ जैसे ही एकतानगर में पहुंची, रोड पर सैकड़ों महिला-पुरुष अपनी बिटिया की झलक पाने के लिए मौजूद मिले। किरण का पुष्पवर्षा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
महिलाओं का एक समूह ढोल की थाप पर नाचते हुए उसे एकतानगर की गलियों से होकर किरण के घर तक ले गया। अपने घर के सामने स्थित चौराहे पर महिलाओं के स्मूह में किरण ने भी शामिल होकर नृत्य किया। महिलाओं के अनुरोध पर किरण की माता बॉबी बालियान और पिता सतीश बालियान भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए।
एशियन गेम्स में ऐसे जीता किरण ने मेडल
मेरठ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट किरण बालियान ने शॉटपुट स्पर्धा के महिला वर्ग में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेते हुए किरण ने बीती 29 सितंबर को अपने प्रदर्शन को कायम रखते हुए इस प्रतिस्पर्धा में 17.36 मीटर तक गोला फेंककर यह पदक जीता है। .
हालांकि अगस्त में किरण बालियान कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस गेम्स में शाटपुट में हिस्सा लेकर 18.13 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही प्रतियोगिता में नया मीट रिकार्ड बना चुकी है। इसी वर्ष चंडीगढ़ में हुई इंडियन ग्रांड प्रिक्स में किरण ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17.92 मीटर तक गोला फेंका था।
इसके अलावा नेशनल स्तर पर किरण ने कई मेडल अपने नाम कर रखे हैं। बताते चलें कि किरण का चयन राजस्थान पुलिस की आइबी में खेल कोटे से हुआ है। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के पुर बालियान की रहने वाली किरण बालियान ने मेरठ में कोच रोबिन सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया है।