Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

नसीरुद्दीन शाह के बयानों पर पल्लवी जोशी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीें- मेरी गुजारिश है कि वह…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों पर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में निर्देशक की पत्नी पल्लवी जोशी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

09 6

नसीरुद्दीन शाह के बयानों पर पल्लवी जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नसीर साहब द’ कश्मीर फाइल्स’ के बारे में जो भी कहें, मेरी उनसे एक ही गुजारिश है कि वह पहले हमारी फिल्म देखें और फिर उन्हें जो कहना है कहें। द कश्मीर फाइल्स उस तरह की फिल्म नहीं है, जिसके बारे में वह सोच रहे हैं। आज जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचकर मुझे लगता है कि सुनी-सुनाई बातों पर यकीन करना ठीक नहीं है।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि जब मैं किसी भी चीज के बारे में खुलकर बात करती हूं तो उस विषय से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा कर लेती हूं, अगर मुझे किसी फिल्म के बारे में बात करनी है, चाहे वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ हो या कोई और फिल्म तो मैं सबसे पहले वह फिल्म जरूर देखूंगी।”

10 3

पल्लवी जोशी ने बताया कि वह नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणियों से ‘आहत’ हैं। पल्लवी ने कहा, “मैं नसीर भाई का बहुत सम्मान करती हूं। वह बहुत अच्छे कलाकार हैं। मैं उनसे एक बार मेरी फिल्म देखने का अनुरोध करती हूं। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है, इसलिए मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं। अब अगर, वह बिना देखे मेरी फिल्म पर कमेंट करते हैं तो दुख होता है, लेकिन क्या करें, दुनिया ऐसी ही है।’

11 4

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ को लेकर कहा था कि वह इन फिल्मों की लोकप्रियता से परेशान हैं। नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि कुछ फिल्म निर्माता फिल्मों को खराब कर रहे हैं और केवल नफरत फैला रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img