- लालकुर्ती शक्तिधाम और सदर तेली, पत्ता मोहल्ला के संचालकों से रिकवरी की तैयारी
- नोटिस से बेहाल संचालक कैंट बोर्ड के सदस्यों के घरों के काट रहे चक्कर
जनवाणी संवाददाता
मेरठ: कैंट बोर्ड ने कई करोड़ की राशि के नोटिस डेयरी संचालकों को भेजे हैं। कई डेयरियां तो ऐसी हैं जिनके संचालकों को 56 लाख की रिकवरी तक के नोटिस भेजे गए हैं।
इतनी बड़ी राशि के नोटिस आने से डेयरी संचालकों की नींद उड़ी हुई है। बताया जाता है कि नोटिस आने के बाद तो कई सदमे की वजह से बीमार पड़ गए हैं। रिकवरी डेमेज चार्ज के नाम से भेजे गए नोटिसों को लेकर संचालक इधर-उधर धक्के खा रहे हैं।
कैंट बोर्ड के रेवेन्यू सेक्शन से जिन डेयरी संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं। उनमें से ज्यादातर लालकुर्ती इलाके के शक्तिधाम मंदिर के आसपास की हैं।
इनमें चीनू भरत यादव इन्होंने डेयरी की जगह सरकारी जगह पर कब्जा कर वहां मकान बना लिया है। इनके अलावा राजू, राकेश, रज्जो, अजय यादव पुत्र सोहनलाल, सोहनलाल पुत्र मेवा लाल, कालका प्रसाद यादव इन्हें 56 लाख की रिकवरी का नोटिस मिला है।
हर श्रीनाथ मंदिर के समीप विनोद, विजय व तुलसी को भी भारी भरकम रकम के नोटिस पहुंचे हैं। उधर, कैंट बोर्ड की तरफ जो नोटिस पशुपालक एवं डेयरी संचालकों मिले हैं। उससे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
…तो सभी डेयरियां हटाने की सूचना झूठी थी
एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश में आबादी के बीच संचालित की जा रहीं सभी डेयरियां हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे। कैंट बोर्ड ने अभियान चलाकर डेयरियां हटवायी भी थीं।
तो क्या यह मान लिया जाए कि एनजीटी और कोर्ट को कैंट को डेयरी मुक्त करने की झूठी सूचना दी गयी थी या फिर इसमें कोई अन्य तकनीकि पेंच फंसा था। जिसकी वजह से जिन डेयरियों को अब नोटिस दिया गया है, उन्हें नहीं हटाया गया था।
सवा करोड़ के नोटिस पर क्या कार्रवाई, बताए रेवेन्यू हेड
रिकवरी डेमेज चार्ज के नाम से करीब एक साल पहले वार्ड-आठ में दूध की डेयरी चलाने वालों को करीब सवा करोड़ के नोटिस कैंट बोर्ड ने जारी किए थे। सवाल उठता है कि सवा करोड़ के उक्त नोटिस के सापेक्ष्य कितनी रिकवरी की जा सकी है। इस संबंध में सही उत्तर तो कैंट बोर्ड का रैवेन्यू सेक्शन हेड ही दे सकते हैं।
इन स्थानों पर भी डेयरियां
जानकारों की माने तो केवल लालकुर्ती के शक्तिधाम या फिर हर श्रीनाथ मंदिर के आसपास ही डेयरियां नहीं हैं। इनके अलावा सदर के तेली मोहल्ला मे खलील अहमद व पप्पू, सदर थाने के समीप चुन्नू, पत्ता मोहल्ला में प्रदीप यादव, त्रिलोकी, विशाल, छंग्गा व सुरेश यादव की डेयरियां होने की बात सुनने में आयी है तो क्या माना जाए कि सदर पत्ता मोहल्ला के डेयरी संचालकों को भी भारी भरकम राशि के नोटिस भेजे जाएंगे या फिर सेटिंग-गेटिंग कर काम नोटिसों की फाइल सबसे नीचे दबा दी जाएगी।